होमएग्रीकल्चरगजब का किसान! टमाटर ही नहीं उसके बीज से भी कमा रहा लाखों रुपये, जानिए क्या है राज?

गजब का किसान! टमाटर ही नहीं उसके बीज से भी कमा रहा लाखों रुपये, जानिए क्या है राज?

गजब का किसान! टमाटर ही नहीं उसके बीज से भी कमा रहा लाखों रुपये, जानिए क्या है राज?
Profile image

By Local 18  Mar 22, 2023 3:54:39 PM IST (Updated)

किसानों ने बताया कि गुजरात से उमंग कंपनी द्वारा पौधे दिए जाते हैं जिनको हम एक बीघा यानी 100 से 150 फीट खेत में खेत की खेड़ाई, जुताई कर पॉली हाउस, शेड नेट हाऊस एवं प्लास्टिक मल्चिंग तैयार खेत में लगाते हैं.

डूंगरपुर के किसान अब मुनाफे वाली खेती की तरफ अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. एक गांव एक दर्जन से ज्यादा किसान टमाटर की बीज और टमाटर की खेती कर तीन महीने के तीन लाख से ज्यादा मुनाफा कमा रहें है. डूंगरपुर के सीमलवाड़ा क्षेत्र के माना का देव ग्राम पंचायत के अम्बाऊ कस्बे के किसान टमाटर के बीज की खेती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं. इस कि खेती से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. करीब 10 से 12 किसान आज इस खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं.

किसानों ने बताया कि गुजरात से उमंग कंपनी द्वारा पौधे दिए जाते हैं जिनको हम एक बीघा यानी 100 से 150 फीट खेत में खेत की खेड़ाई, जुताई कर पॉली हाउस, शेड नेट हाऊस एवं प्लास्टिक मल्चिंग तैयार खेत में लगाते हैं. तीन माह तक इसमे कृषि संबंधित कार्य करते हैं और तीन माह बाद फसल तैयार हो जाती है. गुजरात की उमंग कंपनी वाले ही इसको खरीद लेते हैं. इसलिए इसको बेचने को लेकर भी किसी प्रकार की चिंता नही रहती है.
पांरपरिक खेती छोड़ नए प्रयोग
किसान धुलसिंह डामोर सहित 10 से 12 किसान टमाटर की खेती कर रहे हैं. किसान धुलसिंह डामोर बताते है कि पारम्परिक खेती गेंहू, चना मक्का की खेती करते थे. इस खेती में मुनाफा नहीं होने से गुजरात मजदूरी भी करने जाते थे. लेकिन, जब हमें पता चला कि टमाटर की खेती में मोटा मुनाफा है तो गुजरात मजदूरी करने जाना छोड़ दिया और पारंपरिक गेंहू ,चना मक्का की खेती छोड़कर टमाटर की खेती में लग गए.
arrow down