होमएग्रीकल्चरएक दो नहीं 18 राज्यों में हो रही बे-मौसम बारिश, गेहूं, सरसों, चना, मसूर और आलू की फसल बर्बाद

एक दो नहीं 18 राज्यों में हो रही बे-मौसम बारिश, गेहूं, सरसों, चना, मसूर और आलू की फसल बर्बाद

एक दो नहीं 18 राज्यों में हो रही बे-मौसम बारिश, गेहूं, सरसों, चना, मसूर और आलू की फसल बर्बाद
Profile image

By Alok Priyadarshi  Mar 20, 2023 6:23:14 PM IST (Updated)

मौसम ने करवट क्या ली किसानों की किस्मत ही फूट गई. तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलों की मार ने सोने जैसी तैयार खड़ी गेहूं की फसल को बरबाद करके रख दिया है. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में ये बे-मौसम बरसात देखने को मिली है.

ओला और बारिश से रबी फसलों को भारी नुकसान की खबर है. गेहूं और सरसों के साथ दलहल और सब्जी उगाने वाले किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक किसानों पर कुदरत की मार जारी रह सकती है.

मौसम ने करवट क्या ली किसानों की किस्मत ही फूट गई. तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलों की मार ने सोने जैसी तैयार खड़ी गेहूं की फसल को बर्बाद करके रख दिया है. दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में ये बे-मौसम बरसात देखने को मिली है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से 18 राज्य प्रभावित
राजस्थान गुजरात, मध्यप्रदेश समेत देश के 18 राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश हो रही है. इसके साथ ही कई जगहों पर ओले भी पड़े हैं. गेहूं के अलावा सरसों, चना, मसूर, आलू और सब्जियों के उत्पादन में मौसम की मार से करीब 25% उत्पादन में कमी आने की आशंका है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng