मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के बीच भारत ने 163.7 लाख टन चावल को विदेश भेजा है. जो इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 6.72 फीसदी अधिक रहा है
देश से चावल के एक्सपोर्ट में बढ़त देखने को मिली है. आज जारी हुए आंकड़ों के अनुसार अप्रैल से दिसंबर की अवधि में भारत से चावल का कुल एक्सपोर्ट 7 प्रतिशत बढ़ा है, वहीं बासमती चावल का एक्सपोर्ट 17 फीसदी बढ़ा है. ये आंकड़े एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी ( APEDA) ने जारी किए हैं.
क्या रहे एक्सपोर्ट के आंकड़े
आंकड़ों के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के बीच भारत ने 163.7 लाख टन चावल को विदेश भेजा है. जो इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 6.72 फीसदी अधिक रहा है. इस आंकड़ों में गैर बासमती चावल का हिस्सा 131.73 लाख टन और बासमती चावल का हिस्सा 31.97 लाख टन था, बासमती चावल का एक्सपोर्ट इस दौरान 16.63 फीसदी बढ़ गया है. बासमती चावल के सबसे बडे खरीदार मिडिल ईस्ट के देश हैं.