होमएग्रीकल्चरकिसान ने ₹6 हजार लगाकर 3 महीने में कमाए ढाई लाख, आप भी समझिए ये कमाई का तरीका

किसान ने ₹6 हजार लगाकर 3 महीने में कमाए ढाई लाख, आप भी समझिए ये कमाई का तरीका

किसान ने ₹6 हजार लगाकर 3 महीने में कमाए ढाई लाख, आप भी समझिए ये कमाई का तरीका
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 23, 2023 11:28:34 PM IST (Published)

अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं और कुछ ऐसा करने की सोच रहे हैं, जो कुछ ही महीनों में आपकी आर्थिक दशा को बदल कर रख दे. तो आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसका पालन कर आप महज 90 दिनों में डेढ़ लाख रुपए तक कमा सकते हैं.

अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं और कुछ ऐसा करने की सोच रहे हैं, जो कुछ ही महीनों में आपकी आर्थिक दशा को बदल कर रख दे. तो आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसका पालन कर आप महज 90 दिनों में डेढ़ लाख रुपए तक कमा सकते हैं. जी हां ! दरअसल पश्चिम चंपारण ज़िले के मझौलिया प्रखंड के भरवलिया गांव के एक किसान ने कुछ ऐसा ही कर सिर्फ 6 हजार रुपए की लागत से महज 3 महीने में दो से ढाई लाख रुपए की कमाई की है. अब आलम ये है कि वो गांव के सभी लोगों के लिए आदर्श बन चुके हैं.

3 महीने में की दो से ढाई लाख रुपए की कमाई
भरवलिया गांव के 72 वर्षीय किसान रामचंद्र ने बताया कि अखबार पढ़ते समय उन्हे बिहार सरकार की योजना, बागवानी मिशन के बारे में जानकारी हुई. उसके बाद उन्होंने उस योजना का लाभ उठाते हुए 6 रुपए प्रति बैग के हिसाब से मशरूम की लगभग 200 बैग खरीदी. हर बैग से लगभग 8 से 10 दिनों में तकरीबन 3 से 4 किलो तक मशरूम की पैदावार हुई. तीन महीने में उन्होंने मशरूम खरीदने पर कुल 6 हज़ार रुपए खर्च किए.जिससे उन्होंने महज 90 दिनों में ही डेढ़ लाख रुपए की कमाई की.
ऐसे मिला लाभ
रामचंद्र ने बताया कि 2 वर्ष पहले उन्होंने पहली बार मशरूम का उत्पादन शुरू किया. बागवानी मिशन के तहत मशरूम उत्पादन पर सरकार से उन्हे 90 प्रतिशत की सब्सिडी मिली. अर्थात 60 रुपए प्रति बैग बिकने वाला मशरूम का बना बनाया स्पर्म उन्हे महज 6 रुपए में मिला. योजना के अंतर्गत पहली बार में मशरुम की 200 बैग तक उपलब्ध कराई जाती है. इस प्रकार उन्हे 12 हजार रुपए के मशरूम की फसल महज 1200 रुपए उपलब्ध कराई गई.
arrow down