होमएग्रीकल्चरखराब मौसम के बीच किसानों को मिली खुशखबरी, इस वजह से बर्बाद हुई फसलें, तो सरकार देगी मुआवजा

खराब मौसम के बीच किसानों को मिली खुशखबरी, इस वजह से बर्बाद हुई फसलें, तो सरकार देगी मुआवजा

खराब मौसम के बीच किसानों को मिली खुशखबरी, इस वजह से बर्बाद हुई फसलें, तो सरकार देगी मुआवजा
Profile image

By Aseem Manchanda  Mar 24, 2023 12:01:09 PM IST (Updated)

खराब मौसम के बीच देश के किसानों को बड़ी राहत मिली है. अब अन्नदाताओं को बारिश की वजह से खराब हुई फसलों का मुआवजा मिलेगा.

देश के कई हिस्सों में तेज बारिश आ रही है, वहीं कुछ जगहों में ओले भी पड़ रहे हैं. बारिश का मौसम कई लोगों को अच्छा लगता है, लेकिन देश के किसानों के लिए यह अच्छा नहीं है क्योंकि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से उनकी फसलें बर्बाद हो जाती हैं. अचानक बदले मौसम के बाद घने बादल छा गए हैं. इस बीच किसानों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि अब बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को आसानी से मुआवजा मिल सकेगा.

सरकारी योजना के तहत मिलेगा मुआवजा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) में मुआवजा जल्द मिल सके, इसके लिए सरकार ने 'डीजी क्लेम' लॉन्च किया है. इसके जरिए किसान मुआवजे का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं. किसानों को मिलने वाली मुआवजे की रकम सीधे उनके अकाउंट में डाली जाएगी.
किसानों को राहत
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि झेल रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है. सरकार ने डीजी क्लेम योजना शुरू कर दी है. अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलना आसान होगा. अब किसानों को मुआवजा सीधे उनके बैंक के अकाउंट में मिलेगा. इतना ही नहीं, किसान अपने मुआवजे का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng