होमएग्रीकल्चरपूरी हुई गेहूं के दूसरे चरण की नीलामी, जानिए कितने में बिका 3.85 लाख मेट्रिक टन गेहूं

पूरी हुई गेहूं के दूसरे चरण की नीलामी, जानिए कितने में बिका 3.85 लाख मेट्रिक टन गेहूं

पूरी हुई गेहूं के दूसरे चरण की नीलामी, जानिए कितने में बिका 3.85 लाख मेट्रिक टन गेहूं
Profile image

By Aseem Manchanda  Feb 16, 2023 11:30:57 AM IST (Published)

Wheat: गेहूं के दूसरे चरण की बिक्री पर बड़ा अपडेट सामने आया है. FCI ने नीलामी के दूसरे चरण में 3.85 लाख मैट्रिक टन गेहूं बेचा है.

Wheat:
गेहूं के दूसरे चरण की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से पूरी हो गई है. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Food Corporation of India) ने नीलामी के दूसरे चरण में 3.85 लाख मैट्रिक टन गेहूं की बिक्री की है. इस नीलामी में 1000 से भी ज्यादा व्यापारियों ने हिस्सा लिया और गेहूं की बिक्री की कीमत औसतन 2338 रुपए रही.

1060 व्यापारियों ने लिया हिस्सा
गेहूं की नीलामी के लिए करीब 1060 व्यापारियों ने हिस्सा लिया. नीलाम किए गए गेहूं की कीमत 901 करोड़ रुपए रही. जबकि गेहूं की औसत कीमत 2338 रुपए रही. इस नीलामी में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 15.25 लाख मैट्रिक टन गेहूं की बोलियां मंगाई थी. मालूम हो कि सबसे ज्यादा गेहूं UAS कैटेगरी में बिका. अंडर स्पेसिफिक रिलैक्सेशन कैटेगरी में गेहूं की रिजर्व कीमत 2300 रुपए रखी गई है. गेहूं की पहली ई-नीलामी भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने 1 फरवरी और 2 फरवरी को आयोजित की थी.
गेहूं निर्यात पर जारी रहेगी रोक
उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से गेहूं की कीमतों को नियंत्रित रखने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में गेहूं के निर्यात (Wheat Export) पर लगी रोक फिलहाल नहीं हटेगी. इस मामले में सरकार के सूत्रों ने हाल ही में कहा था कि सरकार मई 2023 तक पहले एक्सपोर्ट पर रोक हटाने को लेकर कोई विचार नहीं कर रही है. सूत्रों के मुताबिक सरकार नई फसल को लेकर स्थिति साफ होने के इंतजार कर रही है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng