होमएग्रीकल्चरगेहूं के दाम कम करने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 20 लाख टन खुले बाजार में बेचेगी

गेहूं के दाम कम करने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 20 लाख टन खुले बाजार में बेचेगी

गेहूं के दाम कम करने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 20 लाख टन खुले बाजार में बेचेगी
Profile image

By Aseem Manchanda  Feb 22, 2023 1:24:57 AM IST (Updated)

Wheat Prices: केंद्र ने घोषणा की है कि वह गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतों को कम करने के लिए खुले बाजार में अतिरिक्त 20 लाख टन गेहूं की बिक्री करेगा. इससे पहले ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने 30 लाख टन गेहूं बेचने को हरी झंडी दी थी.

केंद्र ने घोषणा की है कि वह गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतों को कम करने के लिए खुले बाजार में अतिरिक्त 20 लाख टन गेहूं की बिक्री करेगा. इससे पहले ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने 30 लाख टन गेहूं बेचने को हरी झंडी दी थी. 25 जनवरी को केंद्र ने गेहूं और आटा की कीमतों में बढ़ोतरी की जांच के लिए अपने बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने की घोषणा की थी.

बुधवार को होगी गेहूं की नीलामी
कहा गया है कि बुधवार को गेहूं की नीलामी होगी, जिसमें एफसीआई 11 लाख टन की ओर नीलामी करेगा. एफसीआई की बिक्री के बाद गेहूं की कीमतों में 20% तक की कमी आई है. अब कुल 50 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचा जाएगा.
गेहूं का रिजर्व प्राइस घटाया
साथ ही सरकार ने नीलामी में बेचे जाने वाले गेहूं का रिजर्व प्राइस भी ₹200 घटाया है. सरकार का कहना है कि अब तक करीब 13 टन गेहूं बाजार में बेचा जा चुका है. फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ओपन मार्केट सेल्स स्कीम (OMSS) के तहत 20 लाख टन अतिरिक्त गेहूं खुले बाजार में उतारेगा.
arrow down