होमएग्रीकल्चरदेश में तेज गर्मी की शुरुआत, प्रभावित होगी फल-सब्जियों की फसल! कीमत पर सीधा असर

देश में तेज गर्मी की शुरुआत, प्रभावित होगी फल-सब्जियों की फसल! कीमत पर सीधा असर

देश में तेज गर्मी की शुरुआत, प्रभावित होगी फल-सब्जियों की फसल! कीमत पर सीधा असर
Profile image

By Aseem Manchanda  Mar 13, 2023 11:56:59 AM IST (Published)

दिल्ली और मुंबई में तापमान ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. इससे फलों और सब्जियों के प्रोडक्शन पर असर देखने को मिल सकता है.

देश में हीट वेव (Heat Wave) की शुरुआत हो गई है. दिल्ली और मुंबई के तापमान ने मार्च महीने के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हीट वेव का असर ना सिर्फ गेहूं (Wheat) की फसल पर होगा, बल्कि फलों और सब्जियों के प्रोडक्शन पर भी असर पड़ सकता है.

अब कितना है तापमान?
दिल्ली और मुंबई में पारे की बात करें, तो दिल्ली में मार्च में पारा 34 डिग्री के स्तर को छू गया है. वहीं मुंबई में तापमान 39 डिग्री के पार हो गया है. मुंबई शहर में तापमान सामान्य से 6 डिग्री ऊपर है.
प्रभावित हो सकती है फलों की फसल
महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. बढ़ते तापमान के चलते फल और सब्जियों के प्रोडक्शन में 30 फीसदी तक की गिरावट का अनुमान है. माना जा रहा है कि इससे आम, लीची, नींबू, केले और तरबूज की फसल प्रभावित हो सकती है.
arrow down