बढ़ते दामों को रोकने के लिए सरकार सबसे पहले कदम के तौर पर सरकार ने देशभर के व्यापारियों, विनिर्माताओं को 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पेशकश करेगी. इसके अलावा ई-नीलामी में 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपलब्ध होगा.
बीते महीनों में गेहूं की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसका सीधा असर आम आदमी की जिंदगी पर देखने को मिल रहा है. इससे आटे की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार ने भी कई बड़े कदम उठाए हैं. FCI यानि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के CMD एके मीणा ने इस बात की जानकारी दी है. CMD मीणा के मुताबिक गेहूं की कीमतों में तेजी को देखते हुए सरकार ने कई फैसले लिए हैं.
सबसे पहले सरकार देशभर के व्यापारियों, विनिर्माताओं को 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं की पेशकश करेगी. इसके अलावा ई-नीलामी में 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं उपलब्ध होगा.
PSUs के पास भी गेहूं
FCI के CMD एके मीणा के मुताबिक सरकार द्वारा PSUs को भी गेहूं मुहैया कराया जाएगा. इसकी मात्रा की बात करें तो सरकार 3 लाख मैट्रिक टन गेहूं PSUs को देगी ताकि लोगों तक आसानी से गेहूं मौजूद रहे.