होमएग्रीकल्चरजारी रहेगा चावल के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध, कीमतों पर कंट्रोल के लिए सरकार का फैसला- रॉयटर्स

जारी रहेगा चावल के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध, कीमतों पर कंट्रोल के लिए सरकार का फैसला- रॉयटर्स

जारी रहेगा चावल के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध, कीमतों पर कंट्रोल के लिए सरकार का फैसला- रॉयटर्स
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 23, 2023 1:23:20 PM IST (Updated)

Rice Export latest news in Hindi : सरकार देश में चावल की सप्लाई बनाए रखने के लिए एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध फिलहाल न हटाने के पक्ष में है

सरकार चावल के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध आगे भी जारी रखेगी. रॉयटर्स ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि देश मे चावल की सप्लाई बनाए रखने के लिए एक्सपोर्ट पर राहत नहीं दे रही है. दरअसल सरकार की पूरी कोशिश कीमतों को नियंत्रित रखने पर है. इसी वजह से सरकार पहले देश में चावल की सप्लाई को बनाए रखने पर जोर दे रही है.

इससे पहले सरकार ने कहा था कि चावल के एक्सपोर्ट पर फैसला गेहूं की फसल की पैदावार को देखने को बाद लिया जाएगा. दरअसल सरकार के द्वारा बांटे जाने वाले राशन में चावल और गेहूं एक दूसरे की जगह इस्तेमाल किये जा सकते हैं. फिलहाल समय से पहले तापमान बढ़ने के कारण गेहूं की फसल को लेकर चिंताएं बन गई हैं. इसी वजह से सरकार घरेलू सप्लाई के अपने सभी विकल्प खुले रखना चाहती है.
arrow down