Agriculture News: एक गांव में 17 वर्षीय एक लड़की ऑर्गेनिक खेती कर रही है. जो इस समय जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है. जानिए क्या है शाकुम्भरी इलाके की रहने वाली शुभावरी चौहान की कहानी?
एक गांव में 17 वर्षीय एक लड़की ऑर्गेनिक खेती कर रही है. जो इस समय जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है. शाकुम्भरी क्षेत्र के छोटे से गांव की शुभावरी चौहान नाम की यह किसान लड़की गौ पालन भी कर रही है. गाय के गोबर और मूत्र से देसी खाद तैयार करके उसको अपनी फसलों में प्रयोग करती है.
इससे खेत में उगी फसल पूरी तरह से ऑर्गेनिक होती है. इस युवा लड़की को ऑर्गेनिक खेती करने का शौक है. ऑर्गेनिक खेती और गौ पालन के लिए चर्चित शुभावरी 10 साल की उम्र से ऑर्गनिक खेती कर रही है.
स्ट्रॉबेरी, मूंगफली का उत्पादन
हम ऑर्गेनिक फार्मिंग में गन्ना, गेहूं, चावल, दलहन, तिलहन, मूंगफली और स्ट्रॉबेरी सभी प्रकार की खेती कर रहे हैं. जो बाजार में बहुत पसंद की जाती है. शुभावरी ने बताया कि ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए उगाई गई स्ट्रॉबेरी, मूंगफली का उत्पादन और गुणवत्ता बहुत अच्छी हुई.