अपने यहां 4- 5 लोगों को रोजगार भी दे रखा हूं. साथ ही स्कन्द कुमार सिंह ने यह भी बताया की इसके लिए मुझे दिन- रात लगा रहना पड़ता है. जो लोग पहले इस बिजनेस को लेकर मुझे ताने दिया करते थे, आज वही लोग मुझे शाबासी देते हैं, मेरी तारीफ करते हैं.
कहते हैं न जब लगन और मेहनत से काम किया जाए है तो सब कुछ संभव हो जाता है. और व्यवसाय में जब तक इंसान रिस्क नहीं लेता है तब तक वह सफल नहीं हो पाता है. कैमूर जिले के दुर्गावती थाना अंतर्गत कबिलासपुर गांव के एक युवक ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है.
आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर अपनी मेहनत और लगन के बदौलत आज मछली और मुर्गी पालन कर लाखों रुपए कमा रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं.
फिशिंग और पोल्ट्री का बिजनेस
स्कन्द कुमार सिंह को आत्म निर्भर भारत के सपने को पंख लगाते हुए देखा जा सकता है. खुद पर निर्भर बन पोल्ट्री और फिशिंग से लाखों कमा रहे हैं. अब लोगों को नौकरी भी दे रहे हैं. एक समय था जब ये दूसरे के पास नौकरी करते थे, आज खुद लोगों को नौकरी दे रहे हैं. बेरोजगारी के इस दौर में लोग नौकरी के लिए भटक रहे हैं. नौकरी मिल भी नहीं रही है इसलिए लोग स्व-रोजगार की ओर बढ़ रहे हैं.