होमएग्रीकल्चरइस साल खाद्य महंगाई से मिलेगी राहत, चावल, गेहूं और तिलहन के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान

इस साल खाद्य महंगाई से मिलेगी राहत, चावल, गेहूं और तिलहन के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान

इस साल खाद्य महंगाई से मिलेगी राहत, चावल, गेहूं और तिलहन के रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 14, 2023 8:47:38 PM IST (Published)

अनुमान के मुताबिक 2022-23 में कुल खाद्यान्न, चावल, गेहूं, मक्का, जौ, दलहन, तिलहन, चना, मूंग, सरसों, गन्ना का रिकॉर्ड उत्पादन हो सकता है.

साल 2022-23 में खाद्य महंगाई से राहत मिलने का अनुमान है. सरकार की मानें तो इस साल खाद्यान्न उत्पादन नए रिकॉर्ड दर्ज कर सकता है. कृषि मंत्रालय के द्वारा जारी दूसरे अग्रिम अनुमान में ये बात सामने आई है. अनुमान के मुताबिक 2022-23 में कुल खाद्यान्न, चावल, गेहूं, मक्का, जौ, दलहन, तिलहन, चना, मूंग, सरसों, गन्ना का रिकॉर्ड उत्पादन हो सकता है.

क्या है अनुमानित आंकड़े
दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक फसल वर्ष में खाद्यान्न का कुल उत्पादन 3235 लाख टन रह सकता है जो कि एक नया रिकॉर्ड स्तर होगा. चावल का उत्पादन 1121.82 लाख टन रहने का अनुमान है जो कि एक रिकॉर्ड स्तर हो सकता है. इसके अलावा मोटे अनाज का उत्पादन 527.26 लाख टन रह सकता है. मक्का भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है. उत्पादन 346.13 लाख टन रह सकता है.
दलहन का कुल उत्पादन भी रिकॉर्ड स्तरों को छू सकता है. अनुमान है कि कुल उत्पादन 278.10 लाख टन रह सकता है. चना रिकॉर्ड स्तर 136.32 लाख को छू सकता है और मूंग भी 35.45 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है.
arrow down