होमएग्रीकल्चरWeather Update: बेमौसम बरसात का कहर, किसानों का बुरा हाल!

Weather Update: बेमौसम बरसात का कहर, किसानों का बुरा हाल!

Weather Update: बेमौसम बरसात का कहर, किसानों का बुरा हाल!
Profile image

By Aseem Manchanda  Mar 21, 2023 12:35:38 PM IST (Published)

Weather Update: बेमौसम बरसात से किसानों का बुरा हाल हो गया है. कल कई जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली.

Weather Update:
20 मार्च को देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Rain) हुई. तेज आंधी से कई जगह पर पेड़ और पैधे टूटकर गिर गए. कुछ इलाकों में जलभराव भी हो गया. इससे किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. लेकिन बेमौसम बरसात के बाद अब सूखे किसानों की परेशानी बढ़ सकती है. इस साल अल नीनो (El Nino) होने की संभावना काफी मजबूत हो गई है. पेरू कॉस्ट पर तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक बढ़ गया है.

अल नीनो की संभावना, जानिए क्या है ये
बेमौसम बरसात से किसानों का हाल बुरा. देश में हुई ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है. अब El Nino होने की संभावना भी मजबूत हो गई है. मालूम हो कि अल नीनो होने का मतलब है कि बारिश सामान्य से कम रहेगी. इसकी वजह से सूखा पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है.
पिछले सालों में सामान्य रहा मानसून
उल्लेखनीय है कि कई ग्लोबल मौसम विज्ञानिक कह चुके हैं कि अल नीनो की संभावना है. पेरू कोस्ट पर तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक बढ़ गया है. मालूम हो कि पिछले 5 सालों में भारत का मानसून (Monsoon) सामान्य रहा है. इसके अलावा पानी के स्रोत सूखने, चारे की कीमत बढ़ने और पानी की कमी होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि कर्नाटक, तेलंगाना, मराठवाड़ा, राजस्थान जैसी जगहों में सूखा पड़ सकता है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng