होमएग्रीकल्चरगेहूं एक्सपोर्ट पर जारी रहेगी रोक, नई फसल आने के बाद अप्रैल अंत में होगा विचार- सूत्र

गेहूं एक्सपोर्ट पर जारी रहेगी रोक, नई फसल आने के बाद अप्रैल अंत में होगा विचार- सूत्र

गेहूं एक्सपोर्ट पर जारी रहेगी रोक, नई फसल आने के बाद अप्रैल अंत में होगा विचार- सूत्र
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMFeb 13, 2023 3:57:01 PM IST (Published)

सूत्र के मुताबिक खरीफ सत्र में चावल की बंपर खरीद देखने को मिली है. हालांकि चावल के एक्सपोर्ट पर कोई भी फैसला गेहूं फसल के आंकड़ों के बाद लिया जाएगा.

गेहूं की कीमतों को नियंत्रित रखने की कोशिशों के तहत गेहूं के निर्यात पर लगी रोक फिलहाल नहीं हटेगी, सरकार के सूत्रों ने जानकारी दी है कि सरकार मई 2023 तक पहले निर्यात पर रोक हटाने को लेकर कोई विचार नहीं कर रही है. इस अवधि तक रोक जारी रहेगी. सूत्र ने जानकारी दी है कि सरकार पहले नई फसल को लेकर स्थिति साफ होने के इंतजार कर रही है. वही सरकार से जुड़े सूत्र ने कहा कि खुले बाजार में गेहूं की बिक्री से कीमतों में नरमी आई है.

क्या है गेहूं एक्सपोर्ट को लेकर सरकार की योजना
सरकारी सूत्रों ने सीएनबीसी टीवी 18 को जानकारी दी है कि गेहूं के एक्सपोर्ट को फिर से शुरू करने पर विचार अप्रैल के अंत में किया जाएगा. इस दौरान सरकार के सामने रबी फसल के कुल उत्पादन की तस्वीर साफ हो जाएगी, और कुल उत्पादन के आधार पर एक्सपोर्ट पर फैसला लिया जाएगा. सरकार ने जानकारी दी है कि खरीफ सत्र में चावल का बंपर उत्पादन देखने को मिला है. हालांकि चावल के एक्सपोर्ट पर भी फैसला गेहूं की फसल आने के बाद लिया जाएगा क्योंकि गेहूं चावल में से एक की कमी होने पर दूसरे को उसके स्थान पर वितरित किया जा सकता है.
गेहूं कीमतों में नरमी
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng