सरकार मार्च के मध्य तक खुले बाजार में बिक्री के जरिए 30 लाख टन गेहूं की सप्लाई करने जा रही है. इसमे से 9 लाख टन गेहूं की बिक्री हो चुकी है.
जनवरी के अंत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे गेहूं के भाव में अब गिरावट देखने को मिल रही है. सरकार ने जानकारी दी है कि कीमतें पिछले 7 दिन में 10 प्रतिशत तक नीचे आई हैं. खाद्य मंत्रालय के मुताबिक फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा खुले बाजार में गेहूं की बिक्री करने से कीमतें नीचे आई हैं. योजना के मुताबिक सरकार अगले महीने के मध्य तक गेहूं की बिक्री जारी रखेगी, जिससे नई फसल आने तक कीमतों को नियंत्रण में रखा जा सके.
10 प्रतिशत सस्ता हुआ गेहूं
उपभोक्ता कार्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में गेहूं का औसत भाव फिलहाल 34 रुपये प्रति किलो से नीचे आ गया है. 2 फरवरी को भाव 38 रुपये से ऊपर पहुंच गया था. एक साल पहले गेहूं 28 रुपये और आटा 31 रुपये प्रति किलो पर था.
9 लाख टन से ज्यादा गेहूं की सप्लाई