Anuj Singhal
मैनेजिंग एडिटर
अनुज सिंघल: CNBC आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर है.
CNBC आवाज़ पिछले 15 साल से भारत का सबसे प्रभावशाली बिजनेस न्यूज चैनल है.
इससे पहले वह CNBC-TV18 के डिप्टी एग्जीक्युटिव एडिटर और स्टॉक मार्केट एडिटर के तौर पर काम कर रहे थे.
अनुज सिंघल भारत के सबसे अनुभवी और लोकप्रिय स्टॉक मार्केट एंकर हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक ऑनर्स में ग्रेजुएशन की.
इसके बाद फाइनेंस में ही पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लिया.
कॉलेज की पढ़ाई खत्म करते ही अनुज CNBC-TV18 टीवी चैनल के साथ जुड़ गए.
शुरुआत में 5 साल तक रिसर्च और डेस्क पर काम किया.
इसके बाद उन्होंने अपने स्किल्स पर काम किया और देश के सबसे बड़े बिजनेस चैनल के नंबर -1 स्टॉक मार्केट एंकर बन गए.
अनुज, पिछले 20 साल से इंडियन फाइनेंशियल मार्केट पर अपनी पैनी नज़र रखते हैं.
इसीलिए शेयर बाजार दिग्गजों के बीच अनुज की एक अलग पहचान है.
अनुज हमेशा निवेशकों के हित से जुड़े सवाल उठाते हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोंग है.
अनुज हिंदी और इंग्लिश पर जबरदस्त पकड़ रखते हैं.
इसीलिए उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी हैं.
शेयर बाजारों की दिशा पर अनुज का सुबह का एनालिसिस सबसे ज्यादा देखा जाता है.
शेयर बाजार की दिशा और दशा पर उनके लोकप्रिय सेगमेंट "एडिटर्स टेक" बिजनेस चैनल में सबसे हिट है..