Ketan Joshi

Ketan Joshi

ब्यूरो चीफ

केतन जोशी पिछले 24 साल से पत्रकारिता के साथ जुड़े हुए है। बिज़नेस रिपोर्टर के तौर पर उनकी पहचान हैं.

हालांकि जब जर्नलिज़म में आये तब मिडिया की मुख्यधारा से शुरुआत की थी.

संस्कृत में पोस्ट ग्रेज्युएशन और बीएड करने के बाद 1998 में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से मॉस कॉम्युनिकेशन का अभ्यास पूर्ण करने से पहले ही वो राजकोट के "आजकाल" नामक इवनिंग न्यूज़ पेपर में डेस्क पर काम करना शुरू किया.

बाद में राजकोट में ही जानेमाने अख़बार 'गुजरात समाचार' और 'फूलछाब' में काम किया. जामनगर में 1999 के अंत में 'आजकाल' सांध्य दैनिक की आवृति में बड़ी जिम्मेदारी संभाली और 2001 में प्रिंट मीडिया को अलविदा कर के गाँधी जन्म स्थान पोरबंदर में ज़ी समूह की चैनल *'आल्फा गुजराती'* में बतौर जिल्ला रिपोर्टर से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की शुरुआत की. 2009 में पोरबंदर छोड़कर सीधे अहमदाबाद आये और ज़ी समूह की बिज़नस चैनल 'ज़ी बिज़नेस' में बतौर स्टेट ब्यूरो के रूप में 2020 तक काम किया.

2020 के मार्च महीने में स्थानीय सेटेलाइट न्यूज़ चैनल 'सन्देश न्यूज़' में बतौर इनपुट आउटपुट हेड का काम किया.

अगस्त 2022 में फिर बिज़नेस जर्नलिज़म में वापसी की और CNBC आवाज़" के ब्यूरो चीफ के तौर पर कार्यरत है..