Vipin Bhatt
विपिन भट्ट हिंदी बिजनेस न्यूज का एक जाना पहचाना और विश्वसनीय नाम है.
TV न्यूज में 2 दशक के अनुभव के साथ वो अपने दर्शकों को अच्छी तरह समझते हैं.
शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरें हों या फिर देश की राजनीति और जनता से जुड़ी बात हो विपिन हर खबर को अपने अंदाज में पेश करते हैं.
पिछले 15 सालों से विपिन CNBC-आवाज़ का एक ऐसा चेहरा हैं जिस पर दर्शक करते भरोसा करते हैं.
CNBC-आवाज़ पर विपिन रोज शाम 6 बजे अपने अवॉर्ड विनिंग शो कंज्यूमर अड्डा में रखते हैं.
कंज्यूमर के हक की बात.
हर दिन देश और दुनिया की बड़ी खबरों के साथ पेश करते हैं.
आवाज़ समचार.
विपिन CNBC-आवाज़ के रियल एस्टेट एडिटर भी हैं और पिछले 15 साल से अपने शो प्रॉपर्टी गुरू के जरिए न सिर्फ ग्राहकों को प्रॉपर्टी खरीदने में मदद कर रहे हैं बल्कि उनके हक की आवाज़ भी हैं..