होमऑटोBMW की बाइक में आया गजब का फीचर, कैमरा रडार टेक्नोलॉजी से मिलेगी सेफ्टी

BMW की बाइक में आया गजब का फीचर, कैमरा रडार टेक्नोलॉजी से मिलेगी सेफ्टी

BMW की बाइक में आया गजब का फीचर, कैमरा रडार टेक्नोलॉजी से मिलेगी सेफ्टी
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 25, 2023 2:41:22 PM IST (Published)

बाइक के हर एक मिरर पर एक कैमरा होगा, जिसका इस्तेमाल कमिंग ट्रैफिक के साथ-साथ लेन मार्किंग्स और कुछ प्रमुख सड़क चिन्हों (Road signs) का पता लगाने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा इस सिस्टम का बाइक के एलईडी हेडलाइट पर भी प्रभाव पड़ता है.

अपने वाहनों को सुरक्षित बनाने के लिए मैन्युफैक्चरर बहुत तेजी के साथ नई टेक्नोलॉजी की मदद से नए-नए फीचर्स जोड़ रहे हैं. इन सेफ्टी फीचर्स में रडार-असिस्टेड क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और इंटेलिजेंट ABS शामिल हैं. लेकिन इन सब के बीच अब BMW एक कदम आगे रहते हुए अपनी बाइक्स के लिए नए सेफ्टी फीचर कैमरा-असिस्टेड रडार सिस्टम (Camera-assisted radar System) पर काम कर रही है, जो जल्द ही कंपनी के बाइक्स में देखने को मिल सकता है.

कैमरा-असिस्टेड रडार सिस्टम
पेटेंट के मुताबिक, बाइक के हर एक मिरर पर एक कैमरा होगा, जिसका इस्तेमाल कमिंग ट्रैफिक के साथ-साथ लेन मार्किंग्स और कुछ प्रमुख सड़क चिन्हों (Road signs) का पता लगाने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा इस सिस्टम का बाइक के एलईडी हेडलाइट पर भी प्रभाव पड़ता है.
सेफ्टी बढ़ाना मकसद
अगर इसे सेंस होगा कि हेडलाइट की बीम आने वाले व्हीकल के विजन एरिया में हैं, तो यह ऑटोमैटिक रूप से एलईडी मैट्रिक्स बीम पर स्विच हो जाएगा. इन फीचर्स का उद्देश्य न केवल ऑनबोर्ड राइडर की सुरक्षा बढ़ाना है, बल्कि वाहन और उसके पैसेंजर्स की भी सुरक्षा करना है.
arrow down