होमऑटो19 नई कार और 3 नई बाइक्स के साथ BMW मचाएगी धमाल

19 नई कार और 3 नई बाइक्स के साथ BMW मचाएगी धमाल

19 नई कार और 3 नई बाइक्स के साथ BMW मचाएगी धमाल
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 28, 2023 6:08:36 PM IST (Published)

इसके साथ ही कंपनी को लगता है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओवरऑल सेल 15 फीसदी तक बढ़ सकती है. कारों के अलावा कंपनी BMW Motorrad Business के तहत बाइक्स के तीन नए मॉडल्स भी लॉन्च करने की तैयारी में है.

अल्ट्रा-लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW बहुत जल्द मार्केट में 19 नए कार मॉडल्स लॉन्च करने वाली है. जिसमें कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल होंगे. कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक, भारतीय बाजार में कंपनी इस बार अपनी सेल बढ़ाने पर फोकस कर रही है. जर्मनी बेस्ड लग्जरी ऑटो मेकर कंपनी मौजूदा साल 2023 को सेल के मामले में एक बेहतर साल मान रही है.

इसके साथ ही कंपनी को लगता है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओवरऑल सेल 15 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. कारों के अलावा कंपनी BMW Motorrad Business के तहत बाइक्स के तीन नए मॉडल्स भी लॉन्च करने की तैयारी में है.
BMW ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पवाह के मुताबिक कंपनी इस साल 22 प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें 19 कारें और 3 बाइक्स शामिल हैं. इन प्रोडक्ट्स में नई सुविधाओं के साथ कंपनी के मौजूदा मॉडल्स की खूबियां भी मिलेंगी. बीते कुछ समय से कंपनी हर साल 20 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करती है. पवाह का कहना है कि हमारे प्रोडक्ट्स का दो तिहाई वॉल्यूम नए और रिफ्रेश प्रोडक्ट्स का ही होता है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng