होमऑटोकार एक्सीडेंट में अगर बाहर निकलकर फट जाए एयरबैग तो ये आपके लिए कितना खतरनाक?

कार एक्सीडेंट में अगर बाहर निकलकर फट जाए एयरबैग तो ये आपके लिए कितना खतरनाक?

कार एक्सीडेंट में अगर बाहर निकलकर फट जाए एयरबैग तो ये आपके लिए कितना खतरनाक?
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 28, 2023 7:33:20 PM IST (Updated)

Car Airbag News: भारत सरकार ने कारों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए फ्रंट में दोनों साइड एयरबैग अनिवार्य कर दिए हैं. एक्सीडेंट के दौरान एयरबैग बेहद उपयोगी साबित होता है. यह आपके शरीर को स्टीयरिंग व्हील से तुरंत हिट होने से बचाता है.

समय के साथ कारों की डिमांड भी बढ़ी है और यही कारण है कि सड़कें आजकल इनसे भरी रहती हैं. अब अगर सड़क पर ट्रैफिक बढ़ेगा तो जाहिर है कि एक्सीडेंट्स होने के चांस भी बढ़ेंगे. भारत में हर साल लगभग 1.5 लाख लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं. इस लिहाज से हर दिन 1130 रोड एक्सीडेंट्स में 422 मौतें या हर घंटे 47 एक्सीडेंट्स में 18 मौत होती हैं.

इसलिए भारत सरकार ने कारों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए फ्रंट में दोनों साइड एयरबैग अनिवार्य कर दिए हैं. एक्सीडेंट के दौरान एयरबैग बेहद उपयोगी साबित होता है. यह आपके शरीर को स्टीयरिंग व्हील से तुरंत हिट होने से बचाता है.
एयरबैग खुलता कैसे है?
जब तेज रफ्तार में कार किसी भी चीज से टकराती है तो उसकी स्पीड एक झटके में कम होती है. इस तेजी घटती स्पीड को एक्सीलेरोमीटर भांप जाता है. अचानक घटी स्पीड से एक्सीलेरोमीटर एयरबैग सर्किट को ट्रिगर कर देता है. ऐसा आमतौर पर ब्रेक लगने पर नहीं होता है क्योंकि ब्रेक लगने पर इतनी तेजी से स्पीड नहीं कम होती है. जैसे ही स्पीड घटने पर सर्किट को ट्रिगर मिलता है तो हीटिंग एलिमेंट से करंट फ्लो होता है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng