होमऑटोSUV कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 60 हजार रुपये सस्ती हुई फेवरेट Bolero

SUV कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 60 हजार रुपये सस्ती हुई फेवरेट Bolero

SUV कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 60 हजार रुपये सस्ती हुई फेवरेट Bolero
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 15, 2023 6:04:11 PM IST (Published)

Discount on Mahindra SUV: बोलेरो के सभी वेरिएंट पर 22,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. टॉप-स्पेक बोलेरो B6(O) पर सबसे ज्यादा 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये की ओरिजिनल एक्सेसरीज मिल रही हैं.

देश में मजबूत कारें बनाने के लिए मशहूर महिंद्रा मार्च के महीने में अपनी SUVs सहित कई कारों पर भारी छूट दे रहा है. इस दौरान कंपनी ग्राहकों को कई प्रकार की छूट और लाभ प्रदान कर रहा है, जिसमें कैश डिस्काउंट से लेकर फ्री एक्सेसरीज तक शामिल हैं.

ये छूट MY2023 मॉडल के साथ-साथ MY2022 के बिना बिके स्टॉक पर उपलब्ध भी है. हालांकि, Scorpio N, Scorpio Classic, Thar 2WD, XUV400 EV और XUV700 जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर कोई छूट नहीं है.
Mahindra Bolero
Bolero के सभी वेरिएंट पर 22,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं. टॉप-स्पेक बोलेरो बी6(ओ) पर सबसे ज्यादा 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये की ओरिजिनल एक्सेसरीज मिल रही हैं.
कंपनी बोलेरो को साल 2000 से बना रही है और यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. फरवरी में Mahindra ने बोलेरो की 9,782 यूनिट्स बेची हैं.
Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा Bolero Neo के सभी वेरिएंट के लिए 12,000 रुपये तक की एक्सेसरीज की पेशकश कर रहा है. इस दौरान Bolero Neo N4 पर 10,000 रुपये, Bolero Neo N8 पर 18,000 रुपये और Bolero Neo N10 R एवं Bolero Neo N10 O पर 37,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. Bolero Neo में 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो इसे 100hp की पावर देता है.
Mahindra Thar 4WD
कंपनी Thar पर कोई कैश डिस्काउंट तो पेश नहीं कर रही है लेकिन ग्राहक इस पर 60,000 रुपये तक का मुफ्त एक्सेसरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. इन एक्सेसरीज में ब्लैक एक्सेंट ट्रिम पीस, सीट कवर, ऑडियो इक्विपमेंट और ऑफ-रोडिंग इक्विपमेंट जैसे टोइंग स्ट्रैप्स, रिकवरी ट्रैक्स और यहां तक कि 4-पर्सन टेंट भी शामिल हैं.
Mahindra Thar के 4WD वेरिएंट में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिन्हें छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
Mahindra XUV300
नए BS6 फेज 2 डीजल इंजन के लॉन्च से पहले कंपनी XUV300 पर भारी छूट दे रही है. ऑफर W4 वेरिएंट पर 5,000 रुपये के कैश डिस्काउंट से शुरू हो रहा है. टॉप-ऑफ-द-लाइन W8 सनरूफ वेरिएंट पर 22,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये की अतिरिक्त मुफ्त एक्सेसरीज मिलती है.
XUV300 TurboSport पर 10,000 रुपये की एक्सेसरीज के अलावा 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. XUV300 तीन इंजन विकल्प के साथ आती है, जिसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर T-GDi टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल हैं.
Mahindra Marazzo
Marazzo MPV के M2+ और M4+ वेरिएंट पर 27,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. हालांकि, टॉप-ऑफ-द-लाइन M6+ पर केवल 20,000 रुपये की छूट मिलती है. Marazzo फिलहाल केवल एक डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng