भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स की सेल 100 cc सेगमेंट में होती है. इसने कुल बाइक सेल का 33% कैप्चर किया हुआ है. हालांकि, इस मार्केट का सबसे बड़ा हिस्सा हीरो मोटोकॉर्प के पास है लेकिन अन्य कंपनियां भी इस सेगमेंट में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही हैं.
भारत में सबसे ज्यादा बाइक्स की सेल 100 cc सेगमेंट में होती है. इसने कुल बाइक सेल का 33% कैप्चर किया हुआ है. हालांकि, इस मार्केट का सबसे बड़ा हिस्सा हीरो मोटोकॉर्प के पास है लेकिन अन्य कंपनियां भी इस सेगमेंट में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही हैं.
होंडा ने हाल ही में शाइन 100cc बाइक को लॉन्च किया है, जो 100cc कम्यूटर स्पेस में इसकी पहली पेशकश है. यही नहीं यह देश की सबसे अफोर्डेबल मोटरसाइकिलों में से एक बन गई. आज हम आपको बताने जा रहे हैं देश की टॉप 5 सबसे अफोर्डेबल बाइक -
बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)
देश में सबसे किफायती बाइक्स में से एक बजाज प्लेटिना 100 की कीमत 67,475 रुपये (एक्स-शोरूम) है. बजाज की सिग्नेचर DTS-i तकनीक और 102cc मोटर पर चलने वाली यह एकमात्र ऐसी बाइक भी है जिसमें फ्यूल-इंजेक्शन नहीं मिलता है. इसके बजाय यह बजाज की ई-कार्ब का इस्तेमाल करती है. इसकी मोटर 7.9hp का पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. ये आंकड़े 100cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा हैं.
होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100)
हाल ही में लॉन्च हुई Honda Shine 100 की कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. सबसे सस्ती बाइक्स की लिस्ट में इस नई एंट्री ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. Honda Shine 100 में ऑटो चोक सिस्टम और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसी फीचर्स हैं. यह इस लिस्ट की अब तक की एकमात्र मोटरसाइकिल है जो OBD-2A compliant और E20 कम्पेटिबल है. इसमें 99.7cc का इंजन लगा है जिसमें एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर है, जो इसे देश की सबसे अफोर्डेबल या कहें किफायती सेल्फ-स्टार्ट मोटरसाइकिल बनाता है.
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)
माइलेज का पावरहाउस कही जाने वाली टीवीएस स्पोर्ट की कीमत 61,500 से शुरू होती है. भले ही इसका 109.7cc इंजन इसे इस लिस्ट की दूसरी बाइक्स की तुलना में थोड़ा ऊपर के सेगमेंट में रखता है, फिर भी TVS स्पोर्ट देश की तीसरी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. शुरुआती कीमत इसके बेस मॉडल के लिए है जो किक स्टार्टर के साथ आता है. इसका सेल्फ-स्टार्ट वर्जन 69,873 रुपये तक जाता है.
हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe)
100cc स्पेस में हीरो मोटोकॉर्प को ही लीडर माना जाता है, और कंपनी को इस ऊंचाई पर ले जाने में सपोर्ट करने वाली बाइक्स में से एक पॉपुलर HF डीलक्स है. इसकी कीमत 61,232 रुपये से शुरू होती है.
इसमें 97.2cc का इंजन और यह बाइक अब यह हीरो की i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक के साथ आती है. टीवीएस स्पोर्ट की तरह इसके निचले वेरिएंट में किक स्टार्टर मिलते हैं, जबकि हायर वर्जन में इलेक्ट्रिक स्टार्टर की सुविधा होती है.
हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100)
Hero HF 100 की कीमत 54,962 रुपये है, जो इसे देश की सबसे सस्ती बाइक बनाती है. इसमें वही 97cc इंजन है जो HF डीलक्स में है और यह 8hp का पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, लेकिन इसमें i3S स्टॉप-स्टार्ट तकनीक नहीं है और यह केवल किक-स्टार्टर के साथ केवल एक वेरिएंट में अवेलेबल है.
हालांकि, सदाबहार हीरो स्प्लेंडर इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं. खैर, 72,420 रुपये से शुरू होकर 74,710 रुपये तक बिकने वाली स्प्लेंडर वास्तव में भारत में उपलब्ध सबसे महंगी 100cc कम्यूटर बाइक है. लेकिन दशकों से इस पर लोगों के भरोसे की वजह से इसे काफी पसंद किया जाता है और खरीदा जाता है. हीरो स्प्लेंडर को अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस और माइलेज के लिए जाना जाता है.