होमऑटोकारों में जल्द होगा ChatGPT का इस्तेमाल, Microsoft के साथ होगा टाई-अप!

कारों में जल्द होगा ChatGPT का इस्तेमाल, Microsoft के साथ होगा टाई-अप!

कारों में जल्द होगा ChatGPT का इस्तेमाल, Microsoft के साथ होगा टाई-अप!
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 11, 2023 7:03:19 PM IST (Published)

GM में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ChatGPT हर चीज में इस्तेमाल होने जा रहा है. मिलर ने कहा था कि चैटबॉट का इस्तेमाल जानकारी को एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

जब से AI बेस्ड चैटबॉट ChatGPT लॉन्च हुई है तब से डिजिटल वर्ल्ड में छाई हुई है. हालांकि, समय-समय पर इसके नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के प्रभावों पर बातें हो रही हैं. लेकिन इस सब के बीच जल्द ही यह एडवांस टेक्नोलॉजी कारों में देखने को मिल सकती है.

जनरल मोटर्स के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने कॉलाब्रेशन के हिस्से के रूप में ChatGPT को इस्तेमाल करने के तरीके तलाश रही है. जीएम के स्पोकपर्सन ने आगे कहा कि जब उभरती हुई टेक्नोलॉजी की बात आती है तो ग्राहक उसे अपने वाहनों में होने की उम्मीद करते हैं.
ChatGPT का हर चीज में इस्तेमाल
जीएम के उपाध्यक्ष स्कॉट मिलर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ChatGPT हर चीज में इस्तेमाल होने जा रहा है. मिलर ने कहा था कि चैटबॉट का इस्तेमाल जानकारी को एक्सेस करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
arrow down