होमऑटोOLA, Ather को टक्कर देने के लिए ये कंपनी उतारने जा रही 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

OLA, Ather को टक्कर देने के लिए ये कंपनी उतारने जा रही 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

OLA, Ather को टक्कर देने के लिए ये कंपनी उतारने जा रही 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 27, 2023 3:02:21 PM IST (Published)

Gogoro 2 और Gogoro 2 Plus की लंबाई 1,890 मिमी, चौड़ाई 670 मिमी और ऊंचाई 1,110 मिमी है. इसका व्हीलबेस 1,295 मिमी है. दोनों मॉडलों का वजन 273 किलोग्राम है और ये लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस हैं.

भारत में बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सिर्फ स्थापित मैन्युफैक्चरर नहीं बल्कि नए प्लेयर्स भी दांव लगाने से पीछे नहीं हठ रहे हैं. मार्केट में बहुत तेजी के साथ कुछ नए मैन्युफैक्चरर्स जैसे Ola, Ather, आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इस कड़ी में अब एक नई कंपनी Gogoro भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही है.

ईवी बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में सबसे बड़े प्रोवाइडर्स में से एक Gogoro जल्द ही भारत में दो नए ई-स्कूटर्स लॉन्च करने जा रही है, जिसमे Gogoro 2 और Gogoro 2 Plus शामिल है. इससे पहले ताइवानी कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प सहित भारत में कई कंपनियों के साथ टाई-अप किया हुआ है.
ऑटोवेबसाइट Rush lane की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (CIRT) द्वारा प्रदान किए गए अप्रूवल और सर्टिफिकेशन के साथ, दोनों ई-स्कूटर्स का भारत में लॉन्च होने का रास्ता साफ हो गया है. Gogoro ने इसे अपनी भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया है. हालांकि, अभी तक लॉन्च से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
arrow down