Upcoming Bikes: बाइक के शौकीनों को लंबे समय से इस मोटरसाइकिल का इंतजार था. जो नई डिजाइन के साथ लॉन्च हुई है. बाइक में इंटीग्रेटेड DRL के साथ सर्कल के आकार की LED हेडलाइट्स हैं. काले अलॉय व्हील, टीयर ड्रॉप के शेप का फ्यूल टैंक और स्पोर्टी लुक वाली टेल डिजाइन है.
हार्ले डेविडसन का नाम सुनकर ही ये क्लीयर हो जाता है कि बाइक की कीमत आसमान छूने वाली होगी. क्या आप जानते हैं कि हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती बाइक कौन सी है और उसकी कीमत क्या है. हार्ले डेविडसन ने हाल ही में Harley Davidson X 350 लॉन्च की है. इस बाइक को कंपनी ने चाइना में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत है CNY 33,388. इंडियन करेंसी में यह कीमत लगभग 4 लाख रुपये है. इस कीमत पर यह दुनिया की सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन बाइक बन जाती है.
बाइक के शौकीनों को लंबे समय से इस मोटरसाइकिल का इंतजार था. जो नई डिजाइन के साथ लॉन्च हुई है. बाइक में इंटीग्रेटेड DRL के साथ सर्कल के आकार की LED हेडलाइट्स हैं. काले अलॉय व्हील, टीयर ड्रॉप के शेप का फ्यूल टैंक और स्पोर्टी लुक वाली टेल डिजाइन है. बाइक को नियो रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया गया है जो इस कीमत में इसे शानदार लुक दे रहा है.
6 गियरबॉक्स वाली बाइक्स
इस कम कीमत की हार्ले डेविडसन को कंपनी ने चाइनीज बाइक कंपनी Qianjiang Motors के साथ मिलकर तैयार किया है. ये बाइक तीन कलर ऑप्शन्स- ऑरेंज, ब्लैक और ग्रे, में उपलब्ध है. बाइक में 353सीसी, लिक्विड कूल्ड, इन लाइन ट्विन इंजन दिया गया है. ये इंजन 36.7 PS की पावर और 31 Nm का टॉर्क देता है. इसके साथ ही बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है.