होमऑटोअब Hero की बाइक खरीदना होगा और भी महंगा, कंपनी ने 2 बढ़ाए दो फीसदी दाम

अब Hero की बाइक खरीदना होगा और भी महंगा, कंपनी ने 2 बढ़ाए दो फीसदी दाम

अब Hero की बाइक खरीदना होगा और भी महंगा, कंपनी ने 2 बढ़ाए दो फीसदी दाम
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 22, 2023 4:32:44 PM IST (Updated)

कंपनी के मुताबिक 1 अप्रैल के बाद से Hero के दोपहिया वाहनों को खरीदने के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे. कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत पर 2 फीसदी दाम बढ़ाने का फैसला किया है.

अब Hero की मोटरसाइकिल खरीदने का सपना आपके लिए महंगा साबित होगा. Hero motocorp ने अपने दो पहिया वाहनों की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया है. कंपनी के मुताबिक 1 अप्रैल के बाद से Hero के दोपहिया वाहनों को खरीदने के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे. कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत पर 2 फीसदी दाम बढ़ाने का फैसला किया है. ये दाम हीरो ने अपने चुनिंदा मॉडल्स पर बढ़ाने का फैसला किया है.

कंपनी के मुताबिक कीमत बढ़ाने का ये फैसला लागत के दाम में इजाफा होने के कारण हुआ है. इसके अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ग्राहकों पर इसका प्रभाव कम करने के लिए ऑफर्स देना जारी रखेगा.
टाटा ने भी बढ़ाए थे दाम
इस सप्ताह की शुरुआत में, Tata Motors ने भी अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत में इजाफे का ऐलान किया था. टाटा ने ऐलान किया था कि 1 अप्रैल, 2023 से शुरू होने वाले कमर्शियल वाहनों के लिए कीमतों में 5 प्रतिशत तक का इजाफा होगा. कंपनी ने बताया कि उन्होंने कीमतें बढ़ाने का फैसला BS6 फेज II कार्बन उत्सजर्न मानकों का पालन करने के प्रयासों के चलते किया था.
arrow down