Ogata ने कहा कि हाल ही में लॉन्च किए गए Activa H-Smart एडिशन को कंपनी की अपेक्षा से ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिला है. इससे प्रेरित होकर कंपनी अपने 110cc स्कूटर के लिए और अपडेट्स लाने की प्लानिंग कर रही हैं. Activa H-Smart एक कीलेस सिस्टम के साथ आती है.
Honda की Activa पिछले लम्बे समय से स्कूटर सेगमेंट में लोगो के लिए मनपसंद विकल्प बना हुआ है. जनवरी 2023 में कंपनी इसकी 1,30,001 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही थी. सेल की डिजिट्स और ग्राहकों के टेस्ट के हिसाब से Honda समय-समय पर इसके नेक्स्ट जेन मॉडल्स मार्केट में उतारती रहती है. मार्केट में इसका मौजूदा मॉडल Activa 6G है, जिसमें कंपनी कुछ अपडेट्स देने की प्लानिंग कर रहा है.
हाल ही में Honda Shine 100cc लॉन्च के समय, HMSI के अध्यक्ष और CEO Atsushi Ogata ने बताया कि कंपनी ने अपने बेहद लोकप्रिय Activa 6G के लिए कुछ अपग्रेड की योजना बनाई है.
Activa H-Smart एडिशन
Ogata ने कहा कि हाल ही में लॉन्च किए गए Activa H-Smart एडिशन को कंपनी की अपेक्षा से ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिला है. इससे प्रेरित होकर कंपनी अपने 110cc स्कूटर के लिए और अपडेट्स लाने की प्लानिंग कर रही हैं. Activa H-Smart एक कीलेस सिस्टम के साथ आती है.
जहां इस अपग्रेड से नेक्स्ट-जेनरेशन Honda Activa 7G में कोई बदलाव नहीं होगा, कंपनी जल्द ही एक्टिवा 6G को डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ पेश कर सकती है. ये दोनों एक नए हाई-स्पेक वैरिएंट में पेश किए जा सकते हैं, जो कीलेस सिस्टम से लैस होंगे.
ZX स्मार्ट कनेक्ट मॉडल
यह अपग्रेड फीचर्स के मामले में एक्टिवा को उसके सबसे बड़े राइवल TVS Jupiter के करीब लाएगा. एक्टिवा में फिलहाल केवल एक एनालॉग डिस्प्ले है, जबकि जुपिटर ZX स्मार्ट कनेक्ट मॉडल पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है.
Honda Activa 6G भारत का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है और भारत में Honda की कुल सेल में इसका बड़ा योगदान है. एक्टिवा एच-स्मार्ट की कीमत 80,537 रुपये है, इसलिए आप उम्मीद कर सकते हैं कि ये अपग्रेड एक्टिवा मॉडल को 85,000-90,000 रुपये के करीब ले जाएगा.
110cc इंजन, CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फुल मेटल बॉडीवर्क के साथ स्कूटर के मैकेनिकल कांसेप्ट में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.