Shine 100cc एक नए एयर-कूल्ड, 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 7.6hp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह नया इंजन बिल्कुल नया डायमंड फ्रेम है, जिसे Shine 100cc के लिए तैयार किया गया है.
Honda ने भारत में अपनी नई Shine 100cc लॉन्च कर इस सेगमेंट में कीमत को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है. क्योंकि यह बाइक हीरो की मनपसंद बाइक Splendor से भी सस्ती होने वाली है. इस ऑल-न्यू 100cc बाइक की कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. दरअसल, 100 cc मोटरसाइकिल सेक्टर भारत में कुल मोटरसाइकिल बिक्री का 33% बाजार हिस्सा कमाता है.
इस 33% हिस्से में भी हीरो मोटोकॉर्प अपनी कई मोटरसाइकिल के चलते 33% कब्जा जमाए हुए है. Honda की नई बाइक 100 OBD-2 अनुरूप है और E20 ईंधन (20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण के साथ पेट्रोल) पर चलने में सक्षम है. यह नई बाइक अब भारत में होंडा की सबसे किफायती बाइक है.
इंजन और कलर ऑप्शन्स
Shine 100cc एक नए एयर-कूल्ड, 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 7.6hp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह नया इंजन बिल्कुल नया डायमंड फ्रेम है, जिसे Shine 100cc के लिए तैयार किया गया है.
कंपनी का दावा है कि Shine 100cc का इंजन OBD-2 के साथ-साथ E20 ईंधन के अनुरूप है और इसे हाई फ्यूल एफिशिएंसी देने के लिए तैयार किया गया है. रिपेयरिंग के काम को आसान बनाने के लिए इसमें फ्यूल टैंक के बाहर एक फ्यूल पंप और साथ ही एक ऑटो-चोक फंक्शन भी मिलता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि ज्यादा ठंडे तापमान मसलन सुबह या सर्दियों के समय में बाइक को स्टार्ट करना आसान रहे. Shine 100cc होंडा की सबसे किफायती मोटरसाइकिल है, जो अपनी मौजूदा शुरुआती कीमत पर सेल्फ स्टार्ट के साथ आती है.
Shine 100cc के फीचर्स
Shine 100cc में हैलोजन हेडलाइट, साइड-स्टैंड इनहिबिटर और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम है. यह पांच रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें लाल, नीला, हरा, गोल्डन और ग्रे धारियों वाला एक ब्लैक मॉडल शामिल हैं. एक छोटे 1,245 मिमी व्हीलबेस, एक एक्सेसिबल 786 मिमी सीट की ऊंचाई और 168 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, Shine खराब सड़कों पर भी आसानी से चलने में सक्षम होगी.
एचएमएसआई बाइक पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 3 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) भी पेश कर रहा है.