Honda Motorcycle and Scooter India ने हाल ही में भारतीय बाजार में शाइन 100, एक नई 100 कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च की है. लिमिटेड समय के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹64,900 रखी गई है.
Honda Motorcycle and Scooter India ने हाल ही में भारतीय बाजार में शाइन 100, एक नई 100 कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च की है. लिमिटेड समय के लिए इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹64,900 रखी गई है. मोटरसाइकिल को शहर के रोज के ट्रैफिक में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है. इस मोटरसाइकिल को ग्रामीण और सेमी-अर्बन क्षेत्रों के लिए तैयार किया गया है. शाइन 100 के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि यह मोटरसाइकिल लोकप्रिय मोटरसाइकिल जैसे कि हीरो स्प्लेंडर प्लस, बजाज प्लेटिना 100 और टीवीएस स्टार सिटी प्लस को कड़ी टक्कर दे सकती है.
शानदार फ्यूल एफिसिएंशी
Honda Shine 100 को एक नए 100cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है. बाइक में फ्यूल इंजेक्शन और eSP तकनीक है, जिसका उद्देश्य फ्यूल एफिसिएंशी को बढ़ाना है. इसके अलावा इंजन BS6 RDE नियमों का अनुपालन करता है.
होंडा साइन 100 का इंजन 7,500 आरपीएम पर 7.5 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम जेनरेट करता है. 168 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, शाइन 100 में एक डिजाइन है जो शाइन 125 के डाउनसाइज़्ड वर्जन जैसा दिखता है. मोटरसाइकिल को पांच अलग-अलग कलर्स ऑपशन के साथ पेश किया गया है.
बाइक में फ्रंट काउल, ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, एक एल्यूमीनियम ग्रैब रेल जैसे फीचर्स होंगे. बाइक को कलर्स ऑप्शन ब्लैक विद रेड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स के साथ पेश किया गया है.
6 साल की वारंटी पैकेज के साथ लॉन्च
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया शाइन 100 को 6 साल की वारंटी पैकेज के साथ पेश कर रहा है, जिसमें तीन साल की स्टैंटर्ड वारंटी और ऑप्शनल तीन साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है. इस मोटरसाइकिल में 1.9 मीटर का क्लास-लीडिंग टर्निंग रेडियस है और इसकी सीट की ऊंचाई 786mm है. इसके अतिरिक्त यह कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) के साथ इक्वलाइजर और एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर के साथ आता है.