Honda ने अपनी नई शाइन 100 सीसी बाइक की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. Shine 100 की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और प्रोडक्शन अगले महीने शुरू होगा. डिलीवरी मई में शुरू होने की उम्मीद है.
भारत के मोटरसाइकिल मार्केट के सबसे ज्यादा सेल दर्ज करने वाले 100 cc सेगमेंट में अब Honda ने भी अपनी नई बाइक Shine 100 के साथ दस्तक दे दी है. इस सेगमेंट में अभी तक Hero ने अपना दबदबा बनाया हुआ है. लेकिन Honda अपनी इस लेटेस्ट बाइक के जरिये इस सेगमेंट में हीरो की बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है.
Honda ने इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. Honda के मुताबिक, Shine 100 की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और प्रोडक्शन अगले महीने शुरू होगा. डिलीवरी मई में शुरू होने की उम्मीद है.
ये हैं Honda Shine 100 की पांच खूबियां
1. नया इंजन
Shine 100 में नया फ्यूल-इंजेक्टेड 99.7cc मोटर इंजन दिया गया है, जो 7.61hp का पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जब टॉर्क की बात आती है तो यह हीरो की 100cc बाइक्स के बराबर है Shine 100 की पावर 0.5hp कम है.