इतना ही नहीं Honda अगले पांच सालों में 10 नए EVs लाने की भी योजना बना रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इन पहले दो में से एक एक फिक्स्ड बैटरी के साथ एक इलेक्ट्रिक एक्टिवा होगा और दूसरा एक रिमूवेबल बैटरी के साथ एक मोपेड होगा.
Ola और Ather इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. लेकिन अब उन्हें चुनौती मिलने जा रही है. इस सेगमेंट में स्थापित प्लेयर्स ने भी अपने EVs उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. TVS और Bajaj के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर Honda भी अगले साल अपने मनपसंद ICE स्कूटर Activa का इलेक्ट्रिक वेरिएंट उतार सकता है.
इतना ही नहीं Honda अगले पांच सालों में 10 नए EVs लाने की भी योजना बना रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इन पहले दो में से एक एक फिक्स्ड बैटरी के साथ एक इलेक्ट्रिक एक्टिवा होगा और दूसरा एक रिमूवेबल बैटरी के साथ एक मोपेड होगा.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी रेंज
Honda सभी प्रकार के कस्टमर बेस को पूरा करने के लिए 10 अलग-अलग EVs तैयार कर रही है. ये अपकमिंग ईवी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग स्पीड, रेंज, बॉडी टाइप, स्टाइल, फीचर्स और कीमतों के साथ आएंगे.