होंडा अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए नया इकोसिस्टम तैयार करेगी और देश भर में 6000 बैटरी स्वैपिंग टचप्वाइंट स्थापित भी करेगी
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक एक्टिवा का अब इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है. जापान की ऑटोमेकर होंडा ने बताया कि भारत में होंडा एक्टिवा ईवी को 2024 तक पेश किया जाएगा.कंपनी जापान में अपनी टीम की मदद से नए ई-स्कूटर को तैयार कर रही हैं, जो एक्टिवा पर आधारित होगा. बस इसमें कुछ बदलावों के साथ ICE इंजन की जगह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होगा. स्कूटर में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करने के लिए कुछ बदलाव किए जाएंगे. एक्टिवा ई-स्कूटर की अधिकतम गति 50 किमी/घंटा होगी.
एक अन्य स्कूटर के लॉन्च करने की भी तैयारी
एक्टिवा ईवी के बाद होंडा एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने की प्लानिंग भी कर रही है. यह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा. इसका मुकाबला बाजार में मौजूद नए हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा, जिसमें स्वैपेबल बैटरी सहित नई टेक्नोलॉजी होगी. होंडा अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए नया इकोसिस्टम तैयार करेगी और देश भर में 6000 बैटरी स्वैपिंग टचप्वाइंट स्थापित भी करेगी
कंपनी की बड़े निवेश की योजना
कंपनी इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी को खुद बनाने के लिए भारी निवेश करेगी. इसके साथ ही वे एक ही प्लांट में ICE और EV दोनों का उत्पादन करने के लिए अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बदलाव करेंगे. Honda का मानना है कि लिमिटेड ड्राइविंग के लिए ग्राहक Activa EV का विकल्प चुनेंगे, जबकि लंबी दूरी तय करने वाले अभी भी एक्टिवा के ICE वेरिएंट को पसंद करेंगे.
First Published: IST