Aura Facelift: इस नए मॉडल से पहले कंपनी ने Grand i10 NIOS का नया मॉडल लॉन्च किया था, जो इसके सेल्स आंकड़े बढ़ाने में काफी हद तक कामयाब हुआ है. Hyundai अब Aura facelift से भी यही उम्मीद कर रही है.
ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी कारों की तरफ लोगों को आकर्षित करने के लिए मैन्युफैक्चरर्स मॉडल्स को नई-नई तकनीक के साथ फेसलिफ्ट लुक दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान में से एक Aura को भी फेसलिफ्ट किया गया है. कंपनी ने इससे पहले Grand i10 NIOS का नया मॉडल लॉन्च किया था, जो इसके सेल्स आंकड़े बढ़ाने में काफी हद तक कामयाब हुआ है. Hyundai अब Aura facelift से भी यही उम्मीद कर रही है.
इतनी है कीमत
नई Hyundai Aura E, S, SX और SX(O) वेरियंट में उपलब्ध है. इसे 6.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसके टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमत 8.87 लाख रुपये है. इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ-साथ सेफ्टी के लिए भी कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं.
कलर और डाइमेंशन
नई Hyundai Aura सेडान को पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, टील ब्लू, फेयरी रेड और स्टारी नाइट के 6 मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है. कार के डायमेंशन की बात करें तो यह 2,450 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ 3,995 मिमी लंबी, 1,680 मिमी चौड़ी और 1,520 मिमी ऊंची है.
एक्सटीरियर डिजाइन
सेडान में ब्लैक फिनिश्ड रेडिएटर ग्रिल, नए एलईडी डीआरएलएस, नए डिजाइन वाले फ्रंट बंपर और नए आर15 डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमे नए प्रीमियम स्टांस के लिए रियर विंग स्पॉइलर और क्रोम गार्निश भी है.
इंटीरियर डिजाइन
Hyundai ने Aura facelift को नई फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ Aura ब्रांडिंग, ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट्स और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब के साथ अपडेट किया है. इसमें एक नया पार्किंग लीवर टिप और दरवाजे के हैंडल को मेटल फिनिश दिया गया है.
कौन से सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Aura facelift में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिनमें 4 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के अलावा फर्स्ट इन सेगमेंट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलैंप, बर्गलर अलार्म, वायरलेस चार्जिंग और वॉयस रिकग्निशन शामिल हैं.
नई Aura facelift में सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, चाइल्ड सीट एंकर, पार्किंग असिस्ट और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे अन्य सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं.
और क्या-क्या फीचर्स
Aura facelift में कुछ फीचर्स को भी अपडेट किया गया है, जिसमें इंफोटेनमेंट मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ 3.5 इंच क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, ऐप्पल कारप्ले, वॉयस रिकॉग्निशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉइड ऑटो शामिल है.
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ स्मार्ट की और इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर भी नई Aura 2023 का हिस्सा हैं.
इंजन में कितनी ताकत
Aura कड़े उत्सर्जन मानदंड के चलते RDE और E20 अनुरूप पेट्रोल और CNG इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी. इनमें 6,000 rpm पर 83 hp की पावर और 4,000 rpm पर 113.8 Nm टॉर्क जेनरेट करने वाला 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन शामिल है, जो मैनुअल और एएमटी विकल्पों के साथ आता है.
सीएनजी इंजन के साथ 1.2 लीटर ड्यूल फ्यूल पेट्रोल 6,000 rpm पर 69 hp की पावर और 4,000 rpm पर 95.2 Nm टॉर्क 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जेनरेट करता है.