नई Hyundai Verna में डुअल-टोन बेज-ब्लैक इंटीरियर और डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट-टच मटेरियल दिया गया है. वेरना में 64 कलर ऑप्शन के साथ एक एंबियंट लाइट स्ट्रिप भी मिलती है जो डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर चलती है.
Hyundai ने अपनी मच-अवेटेड ऑल-न्यू Verna को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होकर 17.38 लाख रुपये तक जाएगी. कंपनी ने सेडान के लिए बुकिंग पिछले महीने शुरू कर दी थी.
Verna की डिलीवरी अप्रैल 2023 के पहले हफ्ते से शुरू होगी. हुंडई ने कहा है कि उसे पहले ही 8,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं और इसका प्रोडक्शन Hyundai के चेन्नई प्लांट में किया जायेगा.
कार का एक्सटीरियर
कंपनी का लुक अपने पुराने मॉडल की तुलना में काफी अलग हैं. इसके फ्रंट में एक एलईडी सेट-अप है, जो कार की लगभग पूरी चौड़ाई तक फैला हुआ है. ऑल-न्यू Hyundai Verna अपने राइवल्स की तुलना में थोड़ी सी बड़ी है, जिसकी लंबाई 4,535mm ज्यादा है. कार को 2,670mm का व्हीलबेस मिलता है. Verna में 528 लीटर का बूट स्पेस है, जो सेगमेंट में सबसे ज्यादा है.