Kawasaki Bike Launch: बाइक्स 998cc इन-लाइन 4, सुपरचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित हैं, जो 11,000 RPM पर 200 PS और 8500 RPM पर 137 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.
जापानी बाइक मेकर Kawasaki ने 2023 ZH2 और ZH2 SE लॉन्च की है. Kawasaki ने अपने फ्लैगशिप सुपरचार्ज्ड मोटरसाइकिल के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 23 लाख (एक्स-शोरूम) और SE वेरिएंट की कीमत 27.22 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) रखी है. ये दोनों वेरिएंट सिंगल मैटेलिक मैट ग्राफीन स्टील ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.
पावरफुल इंजन
बाइक्स 998cc इन-लाइन 4, सुपरचार्ज्ड इंजन द्वारा संचालित हैं जो 11,000 RPM पर 200 PS और 8500 RPM पर 137 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.
शानदार फीचर्स
बाइक की कुछ हाइलाइट्स में इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, Z H2 के लिए Brembo M4.32 फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, Z H2 SE के लिए Brembo स्टाइलमा फ्रंट ब्रेक कॉलिपर्स, इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल वाल्व, इंटीग्रेटेड राइडिंग मोड्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच, ऑल-डिजिटल TFT कलर इंस्ट्रूमेंटेशन और RIDEOLOGY THE APP के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल हैं.