Seltos 1.5 लीटर पेट्रोल बेस वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रु. तक का इजाफा हुआ है. जबकि दूसरे वेरिएंट्स की कीमतें 25 हजार रु. तक बढ़ी हैं. Seltos की बात करें तो कंपनी ने इसके वेरिएंट पर 50 हजार बढ़ा दिए हैं.
Kia ने अपनी तीन कार Carens, Seltos और Sonet के अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिए हैं. BS6 फेज टू एमिशन नॉर्म्स की डेडलाइन अब नजदीक है. उससे पहले ही Kia अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने में कामयाब रही है. नए नॉर्म्स के तहत कारों को अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च तय की गई है.
हालांकि इसके बाद अपडेटेड कारों की कीमतें बढ़ने के भी आसार हैं. साथ ही Kia ने Carens, Seltos और Sonet के पावरट्रेन ऑप्शन्स भी अपडेट किए हैं.
इतनी बढ़ी कीमतें
Seltos, Sonet के BS6 फेज टू वर्जन में डीजल-आईएमटी पावरट्रेन दी गई है. जिसके बाद इनकी कीमतें क्रमशः 10.89 लाख और 7.79 लाख रु. क्रमशः है. Seltos में अब 1.4 लीटर टर्बो मोटर की जगह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी लगी होगी.
Seltos 1.5 लीटर पेट्रोल बेस वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रु. तक का इजाफा हुआ है. जबकि दूसरे वेरिएंट्स की कीमतें 25 हजार रु. तक बढ़ी हैं. Seltos की बात करें तो कंपनी ने इसके वेरिएंट पर 50 हजार बढ़ा दिए हैं.
Kia Sonet 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट भी अब 25 हजार रु. ज्यादा महंगा पड़ेगा. इसका 1.2 लीटर का इंजन 83 PS / 115 Nm की पावर के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया गया है. Sonet की 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 19 से 25 हजार रु. की रेंज में बढ़ी है.
इसका इंजन 120 PS / 172 Nm की पावर के साथ सिक्स स्पीड iMT और सेवन स्पीड DCT के साथ पेयर किया गया है. Sonet 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 50 हजार रु. तक बढ़ गई है.
अपडेट्स और नई कीमतें
Carens मार्केट में Maruti Ertiga और XL6 को टक्कर देती है. अपडेटेड Kia Carens अब 10.45 लाख से 18.95 लाख रु. (Ex Showroom, Delhi) की रेंज में उपलब्ध है. इसका इंजन अब 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर में अपडेट कर दिया गया है. नए इंजन के साथ ये कार अब 20PS की ज्यादा पावर के साथ काम करेगा. Carens के सभी पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में कंपनी ने 50 हजार रु. का इजाफा कर दिया है.
Carens का BS6 फेज 2 वर्जन, स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले ज्यादा नए फीचर्स के साथ उपलब्ध है. 12.5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पहले प्रेस्टीज वेरिएंट में मिलता था अब ये अपडेटेड वर्जन के स्टैंडर्ड वेरिएंट में ही मिल रहा है. प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट में गियर नॉब पर लेदर कवर लगा है जो पहले सिर्फ टॉप स्पेक्स वेरिएंट में ही मिलता था.