मारुति ने 2023 ऑटो एक्सपो में ब्रेजा सीएनजी को शोकेस किया था और अब यह ऑफिशियली लॉन्च हो गई है. जानिए कंपनी ने कौन से वेरिएंट की क्या कीमत रखी है?
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के सीएनजी सेगमेंट में दिग्गज मारुति सुजुकी के पास फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी कारों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है. सीएनजी सेक्टर में मारुति के कॉम्पटीटर मुख्य रूप से ह्युंडई और टाटा मोटर्स हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में सीएनजी पर अपना फोकस किया है.
लेकिन मारुति इस खेल में सबसे आगे है, क्योंकि इसने लगातार अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. मारुति ने पिछले साल अक्टूबर में नेक्सा कार बलेनो और XL6 के सीएनजी ऑप्शन लॉन्च करके एक नया मुकाम हासिल किया था.
मारुति ने 2023 ऑटो एक्सपो में ब्रेजा सीएनजी को शोकेस किया था और अब यह ऑफिशियल लॉन्च हो गई है. लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई थी. यह Tata Nexon और Kia Sonet के अपकमिंग CNG वर्जन को टक्कर देगी. अभी तक sub-4-मीटर SUVs में से कोई भी CNG ऑफर नहीं करती है.
नेक्सॉन और सॉनेट के अलावा इसकी संभावना नहीं है कि किसी दूसरी एसयूवी को जल्द ही सीएनजी ऑप्शन मिलेगा. दूसरे पॉपुलर ऑप्शन्स में ह्युंडई वेन्यू (Hyundai Venue), महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300), निसान मेगनाइट (Nissan Magnite) और रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) शामिल हैं.
वेरिएंट्स की कीमत
Lxi S-CNG - Rs. 9,14,000
Vxi S-CNG - Rs. 10,49,500
Zxi S-CNG - Rs. 11,89,500
Zxi S-CNG Dual Tone - Rs. 12,05,500
कौन से वेरिएंट में मिलेगी
ब्रेजा सीएनजी दूसरों से अलग है क्योंकि इसे सभी ट्रिम्स में ऑफर किया जाएगा. अब तक बेस और मिड-स्पेक वेरिएंट के साथ CNG ऑप्शन देने का ट्रेंड चल रहा है. यह एक वजह से किया गया है, खास तौर से गाड़ी की ऑन रोड कीमत को कम करने के लिए. सीएनजी वेरिएंट की कीमत पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा होती है, यही वजह है कि बेस और मिड-स्पेक ट्रिम्स के साथ सीएनजी ऑप्शन के ऑफर से कीमतों पर कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है.
ब्रेजा सीएनजी के साथ एक और बदलाव देखने को मिल सकता है वह है मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन की अवेलेबिलिटी. ज्यादातर कंपनियों की तरफ से सीएनजी वेरिएंट के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन ही ऑफर किया जाता है.
उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रेजा सीएनजी से सीएनजी कारों से जुड़ी सभी तरह की जो लिमिटेशन हैं वो दूर हो जाएंगी. यदि ऐसा होता है तो यूजर एसयूवी में मौजूद सभी फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. उन्हें मैन्युअल ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करने के लिए भी मजबूर नहीं किया जाएगा. ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट में LXI 5MT, CNG VXI 5MT/6AT, CNG ZXI 5MT/6AT शामिल हो सकते हैं.
ब्रेजा CNG इंजन के फीचर्स
Brezza CNG K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल करेगी. यह वही यूनिट है जो अर्टिगा और एक्सएल6 सीएनजी के साथ इस्तेमाल की जाती है. पेट्रोल से चलने पर मोटर 102 hp का मैक्स पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ऑनबोर्ड XL6 CNG, नंबर 88 hp और 121.5 Nm है.
Maruti Brezza CNG से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है. XL6 सीएनजी 26.32 किमी प्रति किग्रा की फ्यूल एफिशिएंसी ऑफर करती है, जो इस सेगमेंट में बेस्ट है. sub-4-मीटर SUV सेगमेंट में Brezza CNG में भी यह फीचर होगा. इसे नए रंग के ऑप्शन भी मिलेंगे, जैसे मैट ब्लू ऑप्शन जिसे ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. Brezza की कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू है.
इसकी कुछ खास हाइलाइट्स में सराउंड सेंस के साथ ARKAMYS प्रीमियम साउंड सिस्टम, 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, OTA अपडेट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियर में टाइप A और C USB चार्जिंग, फ्रंट में वायरलेस चार्जिंग और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं. सुजुकी कनेक्ट प्लेटफॉर्म के माध्यम से कनेक्टिविटी फीचर की एक पूरी रेंज उपलब्ध होगी.
First Published: IST