होमऑटोOLA ई-स्कूटर S1 के रिकॉल से जानिए कंपनी को कैसे होगा फायदा?

OLA ई-स्कूटर S1 के रिकॉल से जानिए कंपनी को कैसे होगा फायदा?

OLA ई-स्कूटर S1 के रिकॉल से जानिए कंपनी को कैसे होगा फायदा?
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 15, 2023 7:03:14 PM IST (Updated)

OLA Scooter Recall: फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम को जानने के बारे में उत्सुक हैं, तो आपको यह बातें पता होनी चाहिए. स्कूटर चलाते समय धक्कों और झटकों को कम करने के लिए फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम जिम्मेदार होता है.

OLA इलेक्ट्रिक ने कस्टमर सेफ्टी के प्रति अपने कमिटमेंट को दिखाते हुए अपने S1 स्कूटर फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम को वापस ले लिया है. OLA इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह अपने ग्राहकों को OLA S1 स्कूटर के फ्रंट फोर्क आर्म को फ्री में बदलने का विकल्प दे रही है. ओला इलेक्ट्रिक ने आज अपने ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम को वापस लेने की घोषणा कर दी है.

उनके द्वारा यह कदम उठाए जाने की उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी क्योंकि कई दुर्घटनाओं की वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लोगों द्वारा उंगलियां उठाई जा रही थीं. हालांकि कंपनी ने लोगों की सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया और संबंधित कदम भी उठाए. फ्रंट सस्पेंशन टूटने की कई घटनाओं को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है. आइए जानते हैं कि अपने OLA S1 के फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए आपको क्या जानकारी होनी चाहिए
हर कंडीशन में टेस्ट हुआ ओला स्कूटर
कंपनी ने अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि फ्रंट फोर्क आर्म के सभी कंपोनेंट को सेफ्टी के लिहाज से एक्सट्रीम कंडीशन में टेस्ट किया गया है. 2023 ओला स्कूटर में फ्रंट फोर्क डिजाइन को अपडेट किया गया है, जो उसकी ड्यूरेबिलिटी और स्ट्रैंथ को और बढ़ाता है.
जिन ग्राहकों को अपने स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम को लेकर दिक्कत है, उनके लिए ओला इलेक्ट्रिक फ्री अपग्रेड दे रही है. ग्राहक 22 मार्च से शुरू होने वाले ओला एक्सपीरियंस सेंटर या सर्विस सेंटर में वॉलेंटरी रिकॉल प्रोसीजर के लिए अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही बुकिंग अपॉइंटमेंट प्रोसेस की रूपरेखा तैयार करेगा.
यदि आप OLA S1 के फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम को जानने के बारे में उत्सुक हैं, तो आपको यह बातें पता होनी चाहिए. स्कूटर चलाते समय धक्कों और झटकों को कम करने के लिए फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम जिम्मेदार होता है. यह कई कंपोनेंट से बना है जिसमें फ्रंट फोर्क, शॉक एब्जॉर्बर और अन्य स्कूटर पार्ट्स शामिल होते हैं.
फ्रंट फोर्क एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट है जो फ्रंट व्हील को स्कूटर की बॉडी से जोड़ता है और चालक के वजन को सपोर्ट करने में मदद करता है. गाड़ी चलाते समय यदि यह टूट जाता है तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
OLA S1 स्कूटर वॉलेंटरी रिकॉल से प्रभावित है?
ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम को शानदार प्रदर्शन और विश्वसनीयता प्रदान करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है. स्कूटर के फ्रंट फोर्क सस्पेंशन को स्कूटर के वजन के साथ काम करने और टिपिकल लोड को संभालने के लिए तैयार किया गया है.
फ्रंट फोर्क सस्पेंशन सिस्टम की मजबूती जांचने के लिए इसका बहुत ज्यादा भार के साथ परीक्षण किया गया है जितना आमतौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाता.
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कई Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक अपने टूटे हुए स्कूटर की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. जिसके पीछे अलग-अलग स्थितियां और कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. यदि आप अपने Ola S1 के फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो आप अधिक जानकारी के लिए कंपनी से संपर्क कर सकते हैं.
arrow down
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng