बजाज के NS लाइनअप को लंबे समय बाद कुछ चेंज मिला है. NS200 बाइक तकरीबन दस साल पहले साल 2012 में लॉन्च हुई थी. तब से लेकर अब तक बाइक में कुछ माइनर अपडेशन ही हुए थे. तब से लेकर अब तक बाइक के अपडेट होने का बेसब्री से इंतजार था.
बजाज ने Pulsar NS160 और NS200 के अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिए हैं. कुछ ही दिन पहले बजाज ने इन अपडेटेड बाइक्स की झलक भी दिखाई थी. अपडेट होने के बाद NS160 की कीमत 1.35 लाख रु. और नई NS200 की कीमत 1.47 लाख रु. तय की गई है. नई कीमतें दोनों बाइक्स के पुराने मॉडल्स की कीमतों के मुकाबले क्रमशः 10 हजार रु. और 7 हजार रु. (सारी कीमतें Ex Showroom, दिल्ली) ज्यादा हैं.
क्या हैं नए फीचर्स?
बजाज के NS लाइनअप को लंबे समय बाद कुछ चेंज मिला है. NS200 बाइक तकरीबन दस साल पहले साल 2012 में लॉन्च हुई थी. तब से लेकर अब तक बाइक में कुछ माइनर अपडेशन ही हुए थे. तब से लेकर अब तक बाइक के अपडेट होने का बेसब्री से इंतजार था. अपडेशन के बाद दोनों ही बाइक्स में अपसाइड-डाउन फॉर्क दिए गए हैं. साथ ही डुअल चैनल ABS भी मौजूद है.
Pulsar 250S की तुलना में दोनों बाइक्स में हल्के वजन के टायर दिए गए हैं. जिसके बाद NS200 का वजन 159.5 किलो से घटकर 158 किलो हो गया है. NS160 के नए मॉड्ल में पहले से ज्यादा मोटे टायर्स हैं जिसकी वजह से इसका वजन एक किलो बढ़ कर 152 किलो हो गया है.
क्या क्या नहीं बदला?
इन दो बदलावों के अलावा बाइक्स में बाकी सब पुरानी बाइक्स जैसा ही है. NS160 में अब भी ऑयल कूल्ड 160.3cc सिंगल सिलेंडर मोटर लगी है जो 17.2hp और 14.6Nm की क्षमता से काम करती है. जबकि NS200 में 24.5hp और 18.7Nm की पावर वाला लिक्विड कूल्ड 199.5cc का इंजन है. इंजन की बात छोड़ दें तो बाकी दोनों बाइक्स में बाकी फीचर काफी कुछ समान हैं.
दोनों का फ्रेम, सेम स्टाइल और बॉडी वर्क, एक ही जैसा सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन. इसके अलावा कुछ अलग हैं तो वो हैं सिर्फ टायर्स. अपने टायरों की अलग डिजाइन की वजह से NS200 ज्यादा बेहतर आउटपुट देती है.