बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान के पास कई लग्जरी व्हीकल हैं जिसमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, रोल्स-रॉयस और हुंडई जैसे ब्रांड्स की कारें शामिल हैं. इस कलेक्शन में Rolls-Royce Cullinan Black Badge एसयूवी नई एंट्री है.
पठान फिल्म की अपार सफलता के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने कार कलेक्शन में लगभग 10 करोड़ की Rolls-Royce Cullinan Black Badge SUV शामिल कर ली है. उन्हें मुंबई में अपने घर मन्नत के पास इसे चलाते हुए देखा भी गया.
इस SUV की आर्कटिक व्हाइट कलर बॉडी है और इसकी नंबर प्लेट 0555 है. शाहरुख ने करीब 4 साल बाद पठान फिल्म के जरिए अपना शानदार कम बैक किया है. इस फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ सफलता से उत्साहित होकर ही उन्होंने करोड़ों की इस SUV को अपने लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन में शामिल किया है.
शाहरुख का कार कलेक्शन
बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान के पास कई लग्जरी व्हीकल हैं जिसमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज, रोल्स-रॉयस और हुंडई जैसे ब्रांड्स की कारें शामिल हैं. इस कलेक्शन में Rolls-Royce Cullinan Black Badge एसयूवी नई एंट्री है.