होमऑटोबड़ी खबर- कार के बाद अब ट्रक और बस के दाम 1 अप्रैल से बढ़े

बड़ी खबर- कार के बाद अब ट्रक और बस के दाम 1 अप्रैल से बढ़े

बड़ी खबर- कार के बाद अब ट्रक और बस के दाम 1 अप्रैल से  बढ़े
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMApr 1, 2023 3:20:10 PM IST (Updated)

Truck price hike: कार कीमतों के बाद अब बस और ट्रक के दाम बढ़ाने का ऐलान कंपनी ने किया है.

कार कंपनियों के बाद अब देश में ट्रक और बस बनाने वाली कंपनियों ने दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. SML Isuzu ने 1 अप्रैल से बसों के दाम 6% तक बढ़ाने का ऐलान किया है. वहीं, 1 अप्रैल से ट्रकों के दाम 4% तक बढ़ जाएंगे.टाटा और हीरो मोटर्स के बाद एक और कंपनी ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी के जारी बयान के मुताबिक 1 अप्रैल से उनके वाहनों की दामों में इजाफा हो जाएगा. ये इजाफा मारुति के सभी मॉडल्स पर होगा.

अब आगे क्या? 
अब कई और कंपनियां भी दाम बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.मंगलवार को शेयर 2 फीसदी बढ़कर 689 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
एक हफ्ते में शेयर 1 फीसदी बढ़ा है. तीन महीने में शेयर 2 फीसदी बढ़ा है. एक साल में शेयर 43 फीसदी बढ़ा है. तीन साल में शेयर 123 फीसदी बढ़ा है.
arrow down

फोटो गैलरी

View All
CurrencyCommodities
CompanyPriceChng%Chng