इसके अलावा MG Motor भी अपनी दूसरी EV भारत में लॉन्च करेगी. इस फेहरिस्त में अल्ट्रा-लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर Lamborghini की Urus S और Mercedes Benz की AMG GT 63 S E Performance भी शामिल है.
आने वाला महीना कारलवर्स के लिए बहुत एक्साइटिंग होने वाला है क्योंकि अप्रैल में कई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर SUVs से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक मार्केट में उतारने जा रहे हैं. इनमें Lamborghini, Mercedes Benz, MG और Maruti Suzuki जैसे नाम शामिल हैं. मारुति अपनी लेटेस्ट SUV Fronx को लॉन्च करने जा रही है.
इसके अलावा MG Motor भी अपनी दूसरी EV भारत में लॉन्च करेगी. इस फेहरिस्त में अल्ट्रा-लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर Lamborghini की Urus S और Mercedes Benz की AMG GT 63 S E Performance भी शामिल है.
Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki की अपकमिंग Fronx अप्रैल 2023 के मिड तक लॉन्च होने की उम्मीद है. SUV के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और कंपनी के मुताबिक, इसे अभी तक 13,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. Maruti Fronx 1.0-लीटर K-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट इंजन द्वारा संचालित होगा, जिसमें प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है.