Volkswagen ID.2all की 22 लाख रुपये के बेस प्राइस पर आने की उम्मीद है. कार के कांसेप्ट को देखकर समझा जा सकता है कि इसका डिजाइन फ्यूचरस्टिक होने वाला है. यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव मॉडल के लिए Volkswagen ग्रुप के एमईबी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा.
ऑटोमोबाइल सेक्टर के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अब एक और कंपनी एंट्री करने जा रही है. जर्मन मैन्युफैक्चरर Volkswagen ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.2all के साथ मार्केट में उतरने की तैयारी तेज कर दी है. हाल ही में कंपनी ने सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया है.
हालांकि, यह सिर्फ कांसेप्ट है, ID.2all 2025 में लॉन्च हो सकती है. यह इलेक्ट्रिक कार ऑटोमेकर की तरफ से लॉन्च किए जाने वाले नए ईवी में से एक है, जिसमें नई ID.3, लॉन्ग-व्हीलबेस ID. Buzz और ID.7 शामिल हैं.
कीमत और कांसेप्ट
Volkswagen ID.2all की 22 लाख रुपये (लगभग 26,331 डॉलर/ 25,000 यूरो) के बेस प्राइस पर आने की उम्मीद है. कार के कांसेप्ट को देखकर समझा जा सकता है कि इसका डिजाइन फ्यूचरस्टिक होने वाला है. यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव मॉडल के लिए वोक्सवैगन ग्रुप के एमईबी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा. ID.2all FWD MEB मॉडल के रूप में आने वाली पहली ई-कार होगी.
डायमेंशन की बात करें तो इसकी 4,050 मिमी लंबाई, 1,812 मिमी चौड़ाई और 1,530 मिमी ऊंचाई होगी. इसका व्हीलबेस 2,600 मिमी का होगा.
एक्सटीरियर की बात करें तो ID.2all कॉन्सेप्ट में सामने की पूरी चौड़ाई में एक एलईडी लाइट बार होगा. इसमें बड़े-बड़े व्हील आर्च के साथ 225/40 R20 टायर्स वाले 20 इंच के व्हील्स होंगे. ऑन बोर्ड फीचर्स में स्ट्रेट विंडो लाइन, कंसील्ड डोर हैंडल्स, नए सी पिलर और प्रमुख ब्लैक डिफ्यूजर के साथ रियर बम्पर भी शामिल होंगे.
कार का इंटीरियर स्पेसियस होने की उम्मीद की जा रही है. इसमें इंफोटेनमेंट के लिए 12.9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम आने की संभावना है. इसमें एयर कंडीशनिंग पैनल, वायरलेस चार्जिंग स्मार्टफोन पैड, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 10.9 इंच डिजिटल कॉकपिट स्क्रीन और एक हेड अप डिस्प्ले यूनिट भी मिलेगी. एडवांस्ड सिस्टम में मसाजिंग इलेक्ट्रिक सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ के साथ ट्रैवल असिस्ट और पार्क असिस्ट भी शामिल होंगे.
बैटरी और रेंज
कॉन्सेप्ट के अनुसार, Volkswagen ID.2all 222 एचपी पावर देने वाली फ्रंट माउंटेड मोटर के माध्यम से पावर लेगा. कंपनी ने सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर की रेंज देने का दावा किया है.
बैटरी की क्षमता का खुलासा अभी कंपनी की तरफ से नहीं किया गया है लेकिन डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसे 20 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की संभावना है. खरीदारों को इस दौरान 11 kW चार्जर के जरिए होम चार्जिंग का विकल्प मिलने की उम्मीद है.