कारों में ADAS सिस्टम ड्राइवरों को साउंड, वाइब्रेशन और पिक्टोग्राफ का इस्तेमाल करके अलर्ट देकर भी सहायता करती है. आज हम आपको ऐसी 5 SUV का बारे में बताने जा रहे हैं, जो ADAS या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस हैं.
अगर आप नई एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं और आपको अपनी नई SUV में अधिक सिक्योरिटी फीचर्स चाहिए को आप ADAS जैसे फीचर्स पर भरोसा कर सकते हैं. ADAS या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम में ऐसी टेक्निकल फीचर्स हैं, जो वाहन चलाते समय ड्राइवर और पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं. ADAS सिस्टम सड़क पर किसी भी खतरे पर बेहतर प्रतिक्रिया करने के लिए ड्राइवर की क्षमता में सुधार करने के लिए एक ह्यूमन-मशीन इंटरफेस का इस्तेमाल करती है.
कारों में ADAS सिस्टम ड्राइवरों को साउंड, वाइब्रेशन और पिक्टोग्राफ का इस्तेमाल करके अलर्ट देकर भी सहायता करती है. आज हम आपको ऐसी 5 SUV का बारे में बताने जा रहे हैं, जो ADAS या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस हैं.
टाटा हैरियर
Tata Harrier की एक्स-शोरूम कीमत ₹15.00 लाख से ₹24.00 लाख तक है. नई टाटा हैरियर में अब कई ADAS हाइलाइट्स शामिल हैं जिनमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज अलर्ट, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रियर कोलिशन वार्निंग शामिल हैं. SUV में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक मिलते हैं.