होमऑटोहाथ छोड़कर कार ड्राइव की वीडियो वायरल, जानिए किस टेक्नोलॉजी से अपने आप चल रही थी कार

हाथ छोड़कर कार ड्राइव की वीडियो वायरल, जानिए किस टेक्नोलॉजी से अपने आप चल रही थी कार

हाथ छोड़कर कार ड्राइव की वीडियो वायरल, जानिए किस टेक्नोलॉजी से अपने आप चल रही थी कार
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 14, 2023 10:52:53 AM IST (Published)

ऑटोमोबाइल कंपनियों का उद्देश्य ADAS की मदद लोगों की गलती से होने वाले एक्सीडेंट्स की संख्या को कम करना है. ADAS में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सेफ्टी सिस्टम्स शामिल हैं, जो सड़क यात्रा के दौरान ड्राइवरों की सहायता करती हैं.

दूसरे से हाइवे पर तेज रफ्तार में चलती कार में हंसी मजाक कर रहे हैं. हर कोई इस बात को देखकर हैरान है कि कार अपने आप कैसे चल रही है जब न तो चालक ने स्टेयरिंग पकड़ा है और ना पैर भी ऊपर रख रहे हैं.

ऑटोमोबाइल सेक्टर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क यात्राओं को आसान, सुरक्षित और ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए नई-नई टेक्नोलॉजीज ला रहा है. इन्हीं में एक है ADAS, जिसका मतलब है एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स.
ऑटोमोबाइल कंपनियों का उद्देश्य ADAS की मदद लोगों की गलती से होने वाले एक्सीडेंट्स की संख्या को कम करना है. ADAS में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सेफ्टी सिस्टम्स शामिल हैं, जो सड़क यात्रा के दौरान ड्राइवरों की सहायता करती हैं.
arrow down