होमऑटोYamaha की XSR125, R125 और MT125 भारत में करने जा रही डेब्यू, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स

Yamaha की XSR125, R125 और MT125 भारत में करने जा रही डेब्यू, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स

Yamaha की XSR125, R125 और MT125 भारत में करने जा रही डेब्यू, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 23, 2023 7:46:27 PM IST (Published)

Yamaha ने 125 cc सेगमेंट में अपनी तीन-तीन बाइक्स पर दांव खेला है. इनमें XSR125, R125 हुए MT125 शामिल हैं. ओसाका इंटरनेशनल मोटर शो में कंपनी ने इन तीनों बाइक्स के 2023 मॉडल को शोकेस किया.

भारत में 125 cc बाइक्स अपनी छाप छोड़ने में असफल रही हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस तकनीक से लैस हैं, लेकिन इंजन छोटा होने के कारण लोग अक्सर इस सेगमेंट की बाइक्स को नजरअंदाज कर देते हैं. देश में सबसे ज्यादा सेल 100cc बाइक्स के हिस्से में आती है. उसका एक कारण सस्ती कीमत भी है लेकिन जब लोग क्लासी बाइक्स लेने का मन बनाते है तो वो अक्सर 150 cc से ऊपर के सेगमेंट का रुख करते हैं.

लेकिन इसके बावजूद Yamaha ने 125 cc सेगमेंट में अपनी तीन-तीन बाइक्स पर दांव खेला है. इनमें XSR125, R125 हुए MT125 शामिल हैं. ओसाका इंटरनेशनल मोटर शो में कंपनी ने इन तीनों बाइक्स के 2023 मॉडल को शोकेस किया.
सभी तीन Yamaha मोटरसाइकिलों को 4V हेड के साथ समान 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किया जाता है, जो 15 PS का पावर और 11.5 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
arrow down