Commodity Market: डॉलर इंडेक्स लगातार दूसरे दिन 104 के ऊपर बना हुआ है. ऐसे में आपका ध्यान किन चीजों पर खासा ध्यान होना चाहिए, चलिए जान लेते हैं :-
हफ्ते के अंतिम दिन क्रूड में दबाव है. गुरुवार को $78.50 तक पहुंचने वाला ब्रेंट $76 के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और COMEX पर भाव 2 महीनों के निचले स्तरों तक फिसल गए हैं. डॉलर इंडेक्स लगातार दूसरे दिन 104 के ऊपर बना हुआ है. ऐसे में आपका ध्यान किन चीजों पर खासा ध्यान होना चाहिए, चलिए जान लेते हैं :-
1- 3 दिनों की तेजी के बाद गिरा कच्चा तेल, ब्रेंट $76 और WTI $72 के नीचे फिसला
2- COMEX पर सोना 2 महीनों के निचले स्तरों पर फिसला.