होमबिजनेसADIA का लेंसकार्ट में हिस्सा खरीद का ऐलान इस हफ्ते संभव, 50 करोड़ डॉलर निवेश की योजना

ADIA का लेंसकार्ट में हिस्सा खरीद का ऐलान इस हफ्ते संभव, 50 करोड़ डॉलर निवेश की योजना

ADIA का लेंसकार्ट में हिस्सा खरीद का ऐलान इस हफ्ते संभव, 50 करोड़ डॉलर निवेश की योजना
Profile image

By HINDICNBCTV18.COMMar 9, 2023 1:49:41 PM IST (Updated)

इस डील के साथ कंपनी का वैल्यूएशन 4 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा. कंपनी फिलहाल मुनाफे में है और अगले कुछ सालों में अपना आईपीओ भी लाने की योजना बना रही है.

अबूधाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी लेंसकार्ट में 50 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी खरीदने के अंतिम दौर में पहुंच गया है. सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है. सूत्रों के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मध्य पूर्व का यह सॉवेरन फंड  फिलहाल लेंसकार्ट में मौजूदा शेयरों और नए शेयरों को खरीदने के समझौते को अंतिम रूप दे रहा है. संभावना जताई जा रही है कि अगर सभी कदम योजना के अनुसार उठाए गए तो डील का ऐलान इसी हफ्ते हो सकता है.

इस डील के साथ कंपनी का वैल्यूएशन 4 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा. कंपनी भारत का सबसे बड़ा ऑप्टिकल ब्रांड बन कर उभरा है और इसमें केकेआर एंड कंपनी, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प, टेमसेक होल्डिंग्स और प्रेमजी इनवेस्ट ने निवेश किया है. सूत्रों ने साफ कि बातची अंतिम दौर में पहुंच चुकी है लेकिन इस बात की भी संभावना है कि निवेश के ऐलान में कुछ आंकड़े बदल भी सकते है.
arrow down